नोएडा में 10 करोड़ वाले फ्लैटों की जबरदस्त मांग, बुकिंग शुरू होते ही फुल 

मुंबई- दिल्ली-नोएडा मैं पैसे वालों की कमी नहीं है। हाल ही में मैक्स समूह की कंपनी मैक्स वेंचर एंड इंडस्ट्रीज की रियल एस्टेट वाली कंपनी मैक्स इस्टेट्स ने नोएडा के सेक्टर 128 में एक अल्ट्रा लक्जरी प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की थी। इस प्रोजेक्ट का अभी तक फार्मल लॉन्च भी नहीं हुआ है। लेकिन इसमें आप फ्लैट खरीदना चाहेंगे तो नहीं मिलेगा। क्योंकि प्रोजेक्ट पूरी तरह से बिक गया है। 

मैक्स इस्टेट‌्स का यह प्रोजेक्ट नोएडा के सेक्टर 128 में है। 10 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट का नाम रखा गया है इस्टेट 128। इसमें महज तीन हाई राइज टावर बनाए जा रहे हैं। इन तीनों में कुल 201 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि प्रोजेक्ट में 80 फीसदी क्षेत्र ग्रीन स्पेस होगा। इस ग्रीन स्पेस में कहीं लैंडस्केप होगा तो कहीं दरिया की धारा बहेगी। इस प्रोजेक्ट में स्विमंग पूल, स्पा, स्पोर्ट्स फेसिलिटी, मल्टी परपज हॉल आदि सुविधाएं तो होंगी ही। 

जानकारी के अनुसार इसके फ्लैट 18,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से बिके हैं। इस प्रोजेक्ट के एक फ्लैट 4,500 वर्गफुट से 5,700 वर्गफुट में फैले हैं। इस दर से यदि 5,700 वर्गफुट के फ्लैट की कीमत जोड़ें तो 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठेगी। इसके सभी 201 फ्लैट 1800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में बिके हैं। मैक्स वीआईएल के एमडी एंड सीईओ साहिल वचानी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन वर्क आगामी सितंबर में शुरू हो जाएगा। कंपनी को भरोसा है कि इस प्रोजेक्ट में फ्लैट का पॉजेशन साल 2025 में दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *