हाईकोर्ट ने जी एंटरटेनमेंट को EGM बुलाने का आदेश दिया
मुंबई- जी एंटरटेनमेंट को एक्स्ट्रा जनरल मीटिंग (EGM) बुलाना ही होगा। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को जी एंटरटेनमेंट को आदेश दिया कि वह EGM बुलाए। साथ ही वह EGM की तारीख शुक्रवार तक बताए। यह EGM इन्वेस्को की अपील पर बुलाई जाएगी। कोर्ट ने कहा कि EGM में रिटायर जज चेयरमैन होंगे।
इन्वेस्को की करीबन 18% हिस्सेदारी जी एंटरटेनमेंट में है। उसने जी एंटरटेनमेंट में कॉर्पोरेट गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दे उठाए थे। इन्वेस्को ने 11 सितंबर को जी एंटरटेनमेंट को EGM बुलाने को कहा था। जी ने EGM बुलाने से मना कर दिया था। इसके बाद इन्वेस्को ने NCLT में मामला दर्ज कराया था। NCLT ने दो दिन में मीटिंग बुलाने की तारीख बताने का आदेश दिया।
इन्वेस्को ने जी के एमडी पुनीत गोयनका सहित पूरे बोर्ड को हटाने की मांग की है। इन्वेस्को के इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद दो स्वतंत्र निदेशकों ने 11 सितंबर को ही इस्तीफा दे दिया था। इन्वेस्को ने नए बोर्ड के लिए 6 नाम भी दे दिया था। एक अक्टूबर को जी के बोर्ड ने कहा कि वह कोई मीटिंग नहीं बुलाएगा। 2 अक्टूबर को उसने हाईकोर्ट में इन्वेस्को की अपील को खारिज करने के लिए पिटीशन फाइल किया। कोर्ट ने 13 अक्टूबर को कहा कि वह इस मामले की सुनवाई 21 अक्टूबर को करेगी। कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक इन्वेस्को को एफिडेविट फाइल करने का आदेश दिया था।
इन्वेस्को की मीटिंग बुलाने की मांग के बीच ही जी एंटरटेनमेंट ने सोनी पिक्चर के साथ डील कर ली। इस डील को 90 दिनों में पूरा किया जाना है। प्रस्तावित सौदे में विलय के बाद बनी इकाई में सोनी इंडिया की लगभग 53% हिस्सेदारी और शेष जी एंटरटेनमेंट के पास होगी। इस विलय का इन्वेस्को विरोध कर रही है। अगर कोई कंपनी किसी कंपनी में 10% से ज्यादा की निवेशक है और वह EGM बुलाने के लिए नोटिस देती है, तो कंपनी को 3 हफ्ते के अंदर EGM बुलानी होती है। जी एंटरटेनमेंट में इन्वेस्को की 18% के करीब हिस्सेदारी है। EGM में इन्वेस्को शेयरधारकों से यह पूछ सकती है कि वह जी एंटरटेनमेंट के MD पुनीत गोयनका को हटाने के लिए वोट करें। साथ ही 6 नए स्वतंत्र निदेशकों को जी के बोर्ड पर नियुक्त करने के लिए वोट करें।
सूत्रों के मुताबिक, ग्लोबल असेट मैनेजमेंट कंपनी होने के नाते इन्वेस्को, विदेशी निवेशकों को अपने पक्ष में मोड़ सकती है। ऐसे में डील में पेंच फंस सकता है। जी एंटरटेनमेंट में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 4.77% जबकि फंड हाउसेज और दूसरे निवेशकों की हिस्सेदारी 95.23% है। विदेशी निवेशकों के पास 67.72% और LIC के पास 4.89% हिस्सा है। जुलाई 2019 में इन्वेस्को ने जी एंटरटेनमेंट में 11% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 400 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 4,224 करोड़ रुपए लगाया था।

