सुब्रत रॉय की मौत के बाद आगे भी जारी रहेगा सहारा समूह का मामला- सेबी
मुंबई। सहारा समूह के मालिक सुब्रत रॉय की मौत के बाद भी मामला जारी रहेगा। सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि कोई व्यक्ति जिंदा रहे या नहीं, सेबी इस मामले को जारी रखेगा, क्योंकि यह व्यक्ति नहीं, बल्कि कंपनी से जुड़ा मामला है। लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को रॉय का निधन हो गया था।
सेबी के पास सहारा समूह ने निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। अभी तक केवल 138 करोड़ रुपये के रिफंड पर बुच ने कहा कि निवेशकों के दावों के सबूत के आधार पर सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त समिति के माध्यम से पैसा वापस किया जा रहा है।
बुच ने कहा कि सेबी प्रबंधन दिसंबर या जनवरी की बोर्ड मीटिंग में इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव रखेगा। साथ ही डिलिस्टिंग से जुड़े नियमों में भी बदलाव हो सकता है। हमें बहुत सारी प्रतिक्रिया मिली है। अगली बोर्ड बैठक में हम उस प्रस्ताव को हम लाएंगे।