एसबीआई पर 1 करोड़ और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर 1.95 करोड़ का जुर्माना
मुंबई- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर 1 करोड़ रुपए की मॉनिटरी पेनल्टी लगाई। नियामक अनुपालन में कमियों के लिए ये पेनल्टी लगाई गई है। इसी तरह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 1.95 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई के कुर्ला नागरिक सहकारी बैंक पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए 1 लाख रुपए की मॉनिटरी पेनल्टी लगाई गई थी।
रिजर्व बैंक ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि एसबीआई की ओर से आरबीआई (फ्रॉड्स क्लासिफिकेशन एंड रिपोर्टिंग बाय कमर्शियल बैंक्स एंड सेलेक्ट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस) निर्देश 2016 का पालन नहीं किया था। एसबीआई ने ग्राहकों के साथ हुई धोखाधड़ी के क्लासिफिकेशन और उनकी रिपोर्टिंग किए जाने के नियमों का उल्लंघन किया।
RBI ने अकाउंट की जांच के बाद इस मामले को लेकर बैंक को एक नोटिस जारी किया था। नोटिस में उससे पूछा गया था कि निर्देशों का पालन न करने पर उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए? बैंक के आरबीआई के इस नोटिस का जवाब देने और पर्सनल हियरिंग के जवाबों पर विचार करने के बाद, आरबीआई ने जुर्माना लगाने का फैसला किया।