त्योहारी सीजन में पैसे की जरूरत को ऐसे पूरा करें, समझें क्या है प्लान
मुंबई- त्योहारी सीजन में अगर आपको पैसे की जरूरत है तो क्रेडिट कार्ड आपकी इस जरूरत को पूरा कर सकता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के कई अन्य फायदे भी हैं। इससे क्रेडिट स्कोर तो सुधरता ही है, साथ में ऑनलाइन शॉपिंग पर कई शानदार ऑफर भी मिलते हैं।
बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसे न होने या लोन प्रोसेस करने में लगने वाले समय की तुलना में क्रेडिट कार्ड पैसे का सबसे आसान तरीका है। इससे इमरजेंसी में आपका काम हो जाता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड धारकों को इमरजेंसी पड़ने पर प्री-अप्रूव्ड लोन भी आसानी से मिल जाता है।
कई ऑनलाइन प्लेटफार्म क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आकर्षक कैशबैक सहित कई तरह के शानदार ऑफर मिलते हैं। कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी करने पर आपको 10% तक का कैशबैक भी मिलता है। ऐसे में इससे शॉपिंग करने पर आपको अतिरिक्त फायदा भी हो सकता है। इससे आपके पैसे की भी बचत होगी।
आप क्रेडिट कार्ड की मदद से आसानी से ये सामान EMI पर ले सकते हैं। इसके तहत आपको पैसा चुकाने के लिए 48 महीनों तक का समय मिलता है। हालांकि इस पर आपको 1 से 2 फीसदी मासिक की दर से ब्याज चुकाना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड धारकों को इमरजेंसी में प्री-अप्रूव्ड लोन भी आसानी से मिल जाता है। प्री-अप्रूव्ड लोन में कोई डॉक्यूमेंटेशन नहीं होता है जिसकी वजह से यह जल्द से जल्द प्रॉसेस हो जाता है। कभी-कभी महज कुछ घंटों में ही आपको लोन मिल जाता है।
आज कल ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में डेबिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करना खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि इससे कोई एक बार में आपके बैंक खाते की पूरी रकम उड़ा सकता है। वहीं क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी होने पर आपको उतना ही नुकसान हो सकेगा जितनी आपके क्रेडिट की लिमिट है।