वोडाफोन आइडिया में कंपनी डाल सकती है पैसा, फंड जुटाने की उम्मीद
मुंबई-वोडाफोन आइडिया फंड जुटाने के लिए अभी भी लगातार कोशिशें कर रही है। कंपनी के CEO रविंदर टक्कर का कहना है कि कंपनी को फंड जुटाने की पूरी उम्मीद है। कंपनी को भरोसा है कि वह जल्द ही संभावित निवेशकों तक पहुंच जाएगी। सरकार की तरफ से दी गई राहत से कर्ज में डूबी कंपनियों को फायदा मिलेगा।
वोडाफोन आइडिया के CEO रविंदर टक्कर ने कहा कि निवेशक केंद्र सरकार के राहत पैकेज का इंतजार कर रहे थे। निवेशक जानना चाहते थे कि क्या केंद्र सरकार तय करेगी कि टेलीकॉम सेक्टर में कम से कम तीन खिलाड़ी मौजूद रहें। निवेशक यह भी चाहते हैं कि जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी सरकारी बकाया का भुगतान करने के बजाय बिजनेस बढ़ाने के लिए करे।
रविंदर टक्कर ने कहा कि इस पैकेज के साथ निवेशकों की आशंकाओं को कुछ हद तक दूर कर दिया गया है। टक्कर ने कहा कि निवेशकों के नाम बताए बिना कहा कि कंपनी फंड जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। इस बदलाव के साथ हमें हमारे बिजनेस प्लान को अपडेट करना होगा।
सरकार का जो बकाया वोडाफोन आइडिया पर है, उसमें 96,300 करोड़ रुपए स्पेक्ट्रम का पेमेंट है। 61,000 करोड़ रुपए का एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) है। इसके अलावा बैंकों का 23,100 करोड़ रुपए बकाया है। इसमें काफी पैसा सरकारी बैंकों का है जो सरकार के हिस्से में आएगा। इसके अलावा हजारों करोड़ रुपए की बैंक गारंटी भी है।