दूसरी तिमाही में 20.57 अरब ऑनलाइन लेनदेन, 36.08 लाख करोड़ रुपये का कारोबार
मुंबई- देश में दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान कुल 20.5 अरब के ऑनलाइन लेन देन किए गए, जबकि 36.08 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। आंकड़ों के मुताबिक, यह लेन देन डेबिट व क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड भुगतान जैसे मोबालि और प्रीपेड कार्ड और यूपीआई से किए गए।
इंडिया डिजिटल पेमेंट रिपोर्ट के अनुसार, मूल्य के लिहाज से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 14 फीसदी भुगतान किया गया। यूपीआई के जरिये 17.4 अरब लेन देन किए गए जिसके तहत 30.4 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में यह 98 फीसदी अधिक है।
यूपीआई के साथ इस समय 346 बैंकों की भागीदारी है। इसके जरिये संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस और भूटान में लेन देन किया जा सकता है। जून, 202 तक कुल 65.9 लाख पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल थे। जबकि डेबिट और क्रेडिट कार्ड की कुल संख्या एक अरब रही। दूसरी तिमाही में क्रेडिट कार्ड से 3.28 लाख करोड़ रुपये जबकि डेबिट कार्ड से 1.91 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में यूपीआई से 11 लाख करोड़ रुपये के कारोबार हुए। इस दौरान कुल 678 करोड़ लेन देन हुए। इस साल मई में 10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार यूपीआई से हुआ था।