NFIFWI ने जयप्रकाश नायर को संगठन से निकाला, कहा गलत तरीके से उसके ब्रांड का उपयोग हो रहा है

मुंबई- नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया (NFIFWI) ने जयप्रकाश सिंह नायर को संगठन से निकाल दिया है। संगठन ने कहा है कि जयप्रकाश नायर अवैध और गलत तरीके से संगठन के पंजीकृत नाम, लोगो और वेबसाइट का दुरुपयोग कर रहे हैं।

संगठन ने कहा कि इस मामले में कोर्ट में भी केस दर्ज की गई है। संगठन के मुताबिक, जयप्रकाश संगठन के संस्थापक नेता स्वर्गीय एस डब्ल्यू काल्विट के नाम का गलत उपयोग कर रहे हैं। NFIFWI की ऑफिस मुंबई के सांताक्रुज इलाके में है और यह 7 दशकों का पुराना संगठन है। इसके देश भर में 20 हजार से ज्यादा सदस्य और अन्य संस्थान इसके अंतर्गत हैँ।

संगठन ने कहा कि जयप्रकाश नायर पहले इसी संस्था में थे और 15 साल तक काम भी किया है। हालांकि अनियमितताओं के चलते जयप्रकाश को 16 फरवरी 2016 को निकाल दिया गया था। 5 फरवरी 2020 को एस डब्ल्यू काल्विट की पत्नी ने इस दुरुपयोग पर आपत्ति जताई और जयप्रकाश को इस सबसे दूर हो जाने की सलाह दी। संगठन ने चेतावनी देते हुए जयप्रकाश को कहा है कि वह इस तरह के गलत कार्य न करें।

संगठन ने मुंबई के हाईकोर्ट में 20 अगस्त को एक केस दर्ज कराया है। संगठन का कहना है कि हमारे सभी सदस्यों को यह जानकारी दी गई है। साथ ही जयप्रकाश हमारे संगठन के सदस्य नहीं हैं। अगर जयप्रकाश कोई काम करते हैं तो इसकी जिम्मेदारी उनकी ही होगी और संगठन से इसका कोई लेना देना नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *