एचडीएफसी बैंक का हर महीने 5 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य

मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से राहत मिलने के बाद HDFC ने कहा है कि वह हर महीने 5 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा है। बैंक को पहले 2-3 दिनों में ही क्रेडिट कार्ड की लाखों एप्लिकेशन मिली है। बैंक का पहला फोकस पिछले 8-9 महीनों में उसकी नुकसान की भरपाई करने का है। 

बैंक ने कहा कि 5 लाख क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य को फरवरी 2022 से शुरू किया जाएगा। इससे बैंक उस मार्केट शेयर को हासिल कर लेगा, जो प्रतिबंधों की वजह से बैंक ने गंवा दिया था। बैंक ने कहा कि अगले 9-12 महीने में वह क्रेडिट कार्ड में लीडरशिप पोजीशन हासिल कर लेगा। 

बैंक ने पेटीएम के साथ करार किया है। इसके तहत बैंक डिजिटल बैंकिंग की सेवाओं को व्यक्तिगत तौर पर और मर्चेंट्स को उपलब्ध कराएगा। इस भागीदारी से पेमेंट गेटवे और पॉइंट ऑफ सेल (PoS) की शुरुआत मर्चेंट्स के लिए की जाएगी। इसके तहत HDFC बैंक की सेल्स टीम पेटीएम के पेमेंट सोल्यूशन को बाजार में बेचेगी। HDFC पेमेंट पार्टनर होगा, जबकि पेटीएम डिस्ट्रीब्यूशन और सॉफ्टवेयर पार्टनर होगा। 

बैंक ने कहा कि बाद में पेटीएम के जरिए क्रेडिट प्रोडक्ट जैसे पेटीएम के बाय नाउ-पे लेटर सोल्यूशन, ईजी मासिक किस्त (EMI) और फ्लैक्सी पे को उपलब्ध कराएगा। दोनों मिलकर को ब्रांडेड PoS प्रोडक्ट को रिटेल सेगमेंट के लिए लॉन्च करेंगे। बैंक के पेमेंट, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग के ग्रुप हेड पराग राव ने कहा कि HDFC बैंक की भागीदारी से तमाम डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसमें बैंकिंग, पेमेंट्स, उधारी जैसी सेवाएं शामिल होंगी। 

निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े HDFC बैंक को पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड जारी करने की मंजूरी दी थी। दिसंबर में रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक पर नया क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। HDFC बैंक ने दिसंबर 2020 में 1.54 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किया। जनवरी 2021 में इनकी संख्या घट कर 1.48 करोड़ हो गई। SBI ने कुल 1.2 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। ICICI बैंक ने 90 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। 

प्रतिबंध की वजह से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड बिजनेस पर काफी असर हुआ था। इसका सीधा फायदा ICICI बैंक और SBI को मिला। RBI ने यह कार्रवाई HDFC बैंक में बार-बार आ रही तकनीकी दिक्कतों के चलते की थी। इसके साथ ही इस पर कोई नई डिजिटल पहल करने पर भी रोक लगाई थी। यह रोक अभी भी जारी है। हाल ही में, बैंक के डिजिटल प्रमुख पराग राव ने कहा था कि हमने 6 महीने का उपयोग कार्ड बिजनेस को सुधारने के लिए किया है। हमारे 1.5 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ग्राहक हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *