कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर ऐसे कर सकते हैं कमाई, जानिए इसकी प्रक्रिया क्या है

मुंबई- आप अगर कोरोना में बेरोजगार हैं तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलकर कमाई कर सकते हैं। डिजिटल सेवा को चलाने वाला एक केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर कहलाता है। मुख्य रूप से CSC भारतीय नागरिकों तक सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को पहुंचाने का एक जरिया है, जिनमें मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ उपयोगिता भुगतान के साथ कई सारी योजनाएं भी शामिल की जाती हैं। 

CSC के जरिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एडमिट कार्ड, आवेदन फार्म, पेंशन अप्लाई, ITR फाइलिंग, बिजली बिल का भुगतान, ट्रेन/एयरलाइंस टिकट और सरकारी योजनाओं के काम आदि कर सकते हैं। 

CSC संचालकों को हर बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर सरकार 11 रुपए देती है। इसके अलावा यहां रेल, बस और हवाई जहाज के टिकट भी बुक कराए जा सकते हैं। इसके लिए भी CSC संचालक 10 से 20 रुपए तक का चार्ज लेते हैं। बिलों के भुगतान और सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन जैसे कई काम CSC के जरिए किए जाते हैं।  

CSC खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। 10 वीं पास होना जरूरी है। आपको कम्प्यूटर चलाना आना चाहिए। CSC खोलने के लिए आपके पास 100-200 वर्ग मीटर की खाली जगह होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके पास कम से कम 2 कम्प्यूटर होने चाहिए। एक पावर बैकअप की भी जरूरत होगी। इसके साथ ही CSC खोलने के लिए आपके पास एक प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।  

CSC खोलने के लिए पहले CSC ID की जरूरत होगी, जो प्राप्त करने के लिए सबसे पहले टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TEC) से सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके लिए 1479 रुपए फीस देनी होगी। इसके लिए www.cscentrepreneur.in पर जाएं। इसके बाद टेस्ट देना होगा। टेस्ट में पास होने पर आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा। 

नए रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.csc.gov.in पर जाएं। यहां नीचे की तरफ CSC VLE रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगले पेज पर आपको अप्लाई में जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। यहां TES सर्टिफिकेट नंबर, मोबाइन नंबर और कैप्चा कोड डालकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना नाम, आधार कार्ड की संख्या नंबर, प्रमाणीकरण प्रकार और साथ ही कैप्चा कोड दिया होता है जिसे वहां पर भरना होगा। अपने पैन कार्ड की कॉपी स्कैन करने के बाद वहां पर लगानी होती है। आपको अपनी फोटो भी वहां पर अपलोड करनी होगी। प्रॉसेस पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर ईमेल ID पर एक मेल आता है। इसके बाद आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *