अडाणी ग्रुप के सुपर ऐप से जियो, टाटा और आईटीसी को मिल सकती है टक्कर

मुंबई- अडाणी ग्रुप अब डिजिटल में सुपर ऐप लाने की योजना बना रहा है। इस पर वह अपनी ग्रुप कंपनियों और अन्य कंपनियों की सेवाओं और प्रोडक्ट को ऑफर करेगा। इस सेक्टर में पहले से मौजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो, टाटा और आईटीसी जैसी कंपनियों से सीधे टक्कर होगी।  

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने अडाणी डिजिटल लैब्स के कर्मचारियों के साथ इस संबंध में अपनी पहली आंतरिक मीटिंग की है। अडाणी ने कहा कि हमें विशाल इकोसिस्टम में भारत के हर इंसान के लिए ऐप डिजाइन करना चाहिए। अडाणी ग्रुप जल्द ही एक सुपर ऐप लॉन्च करेगा, जिसका उद्देश्य समूह की सभी कंपनियों के सभी ग्राहकों को एक प्लेटफॉर्म में डिजिटल लेन-देन का रास्ता बनाना होगा।  

अडाणी ने कहा कि हम दुनिया में सबसे प्रभावशाली और लाभदायक सुपर ऐप बनाएंगे। डिजिटल लैब ने अब लोगों को हायर भी करना शुरू कर दिया है। अडाणी ने कहा कि उन्हें यह तय करने में 30 मिनट से भी कम समय लगा कि हमें इस स्पेस का मजबूत प्लेयर बनना होगा। अडाणी ग्रुप के साथ फिलहाल 40 करोड़ ग्राहक हैं।  

अडाणी डिजिटल लैब को अडाणी एंटरप्राइजेज के नाम से जाना जा रहा है। यह दुनिया के सबसे बड़े पैरेंट इनक्यूबेटर में से एक है। समूह की कंपनियों के ग्राहक 15% की दर से बढ़ रहे हैं। डिजिटल विंग का उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसके हर ग्राहक को जोड़ना है। चेयरमैन का मानना है कि यह सुपर ऐप स्टूडेंट्स से लेकर दादा-दादी, दुकानदार, किसान और फूड स्टॉल मालिकों सहित हर वर्ग के लोगों के लिए काम करेगा।  

उधर, देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक ITC ने बुधवार को कहा कि वह अपना सुपर ऐप ITC MAARS लॉन्च करने वाली है। MAARS यानी मेटा मार्केट फॉर एडवांस्ड एग्रीकल्चर एंड रूरल सर्विसेस। यह किसानों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ-साथ ITC के वर्ल्ड क्लास ब्रांड्स को ड्राइव करेगी।  टाटा ग्रुप अपने सुपर ऐप पर ग्रुप के अलग-अलग प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को लाने की तैयारी में है। अगले महीने इसका पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू होने वाला है। इसके लिए टाटा डिजिटल नाम से कंपनी बनाई गई है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो का प्लान तो अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक प्रोडक्ट्स और सर्विसेस देने का है। भारत में टाटा ग्रुप और ITC सुपर ऐप इकोसिस्टम में शामिल होने वाली नई कंपनियां हैं। जियो के तहत शॉपिंग, कंटेंट स्ट्रीमिंग, ग्रॉसरी, पेमेंट्स, क्लाउड स्टोरेज सर्विसेस, टिकट बुकिंग्स जैसी अपनी अलग-अलग ऑफरिंग्स को एक प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है।  

देश में सबसे बड़े आईपीओ की तैयारी कर रहे पेटीएम का प्लेटफॉर्म पेमेंट्स से शुरू होकर अब यह सुपर ऐप आपको टिकट बुकिंग, गेम्स, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग, कंज्यूमर फाइनेंस के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी देता है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 2017 में डिजिटल ऐप YONO (यू ऑन्ली नीड वन) को लांच किया था। इसे सुपर ऐप बनाने का लक्ष्य है। इस पर पहले सिर्फ बैंकिंग सर्विसेस ऑफर हो रही थीं, पर अब ग्रुप कंपनियों की अन्य सर्विसेस को जोड़कर इसे फाइनेंशियल सुपरस्टोर बनाने की तैयारी है। 

एसबीआई इसे एक अलग कंपनी बनाकर लिस्ट कराने की योजना पर काम कर रहा है। अभी इसका वैल्यूएशन 1.50 लाख करोड़ रुपए का है। एसबीआई का मानना है कि यह आने वाले समय में 3 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन वाला ऐप हो सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *