बायजू ने कहा, बैंकों के 1.2 अरब डॉलर का कर्ज 6 महीने में चुकाएगी

मुंबई- कर्ज संकट से जूझ रही भारत की एडटेक कंपनी बायजू ने एक बयान देकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। फर्म ने अचानक कर्जदाताओं को 6 महीने के भीतर 1.2 अरब डॉलर का पूरा लोन अदा करने का ऑफर दिया है।  

अगर बायजू का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो कंपनी तीन महीने के भीतर फंसे कर्ज का 3 करोड़ डॉलर और बाकी बची रकम को उसके अगले तीन महीनों में चुकाने की पेशकश कर रही है। मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि कर्जदाता बैजूस के प्रस्ताव का रिव्यू कर रहे हैं और पुनर्भुगतान कैसे किया जाएगा, इसके बारे में अधिक जानकारी मांग रहे हैं। 

बायजू और उसके कर्जदाता लगभग एक साल से विवाद में फंसे हुए हैं। इस दौरान इसके लोन एग्रीमेंट को सुधारने के लिए कई दौर की बातचीत विफल रही है। कंपनी ने अपने टर्म लोन पर ब्याज का भुगतान न करने का निर्णय लिया, जो विश्व स्तर पर किसी स्टार्टअप द्वारा सबसे बड़े लोन में से एक है। 

उन्होंने कहा कि कंपनी ने तत्काल समाधान और संशोधन की कार्यवाही की मांग की है। यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों पक्ष किसी समझौते पर पहुंचेंगे या नहीं, यह उस स्टार्टअप को फिर से चालू करने के लिए एक व्यापक अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे कभी भारत का सबसे मूल्यवान 22 अरब बिलियन वाला स्टार्टअप माना जाता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *