4 अगस्त को 4 IPO खुलेंगे, देवयानी, विंडलास, कृष्णा और Exxaro टाइल्स में निवेश का मौका
मुंबई- जुलाई महीना बीतने के बाद अगस्त के पहले हफ्ते में फिर निवेशकों के लिए IPO में निवेश का मौका मिलेगा। 4 अगस्त को कुल 4 इश्यू एक साथ खुल रहे हैं। इसमें 90 रुपए से लेकर 460 रुपए तक के मूल्य पर निवेश कर सकते हैं।
इन चार कंपनियों में देवयानी इंटरनेशनल, विंडलास बायो, कृष्णा डायग्नोस्टिक और Exxaro टाइल्स हैं। देवयानी क्विक रेस्टोरेंट सर्विस सेगमेंट की कंपनी है। इसकी फ्रेंचाइजी में केएफसी, पिज्जा हट जैसे आउटलेट हैं। यह कंपनी 86 से 90 रुपए प्रति शेयर पर इश्यू ला रही है। इसकी योजना 1,838 करोड़ रुपए बाजार से जुटाने की है। इसमें एक लॉट साइज 165 शेयरों का है।
Exxaro टाइल्स 118-120 रुपए के मूल्य पर इश्यू ला रही है। यह 161 करोड़ रुपए जुटाएगी। यह टाइल्स सेक्टर की कंपनी है। गुजरात की यह कंपनी है और हाल में इसे सेबी से मंजूरी मिली थी। इसमें एक लॉट साइज 125 शेयरों का है। इसी तरह विंडलास बायो 448 से 460 रुपए पर IPO ला रही है। इसमें 30 शेयरों का लॉट साइज है। कंपनी बाजार से 401 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।
कृष्णा डायग्नोस्टिक भी 4 अगस्त को ही बाजार में आ रही है। हालांकि इसकी साइज और शेयरों का भाव अभी तक तय नहीं हुआ है। सभी का लॉट साइज 15 हजार रुपए से कम का रहता है। इस तरह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 15 हजार रुपए का निवेश करना होगा जबकि अधिकतम 2 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
कारट्रेड भी 4 या फिर 6 अगस्त को IPO ला सकती है। यह कंपनी बाजार से 2 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना में है। नोवोको का इश्यू 5 हजार करोड़ रुपए का है जो अगस्त के दूसरे हफ्ते में आ सकता है। यह निरमा ग्रुप की सीमेंट कंपनी है। अगले 15 दिनों में कुल 8 कंपनियां बाजार से 16 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं।
हाल के समय में लिस्ट हुए जोमैटो और तत्व चिंतन के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तत्व चिंतन के शेयर ने लिस्टिंग के दिन 95% का फायदा निवेशकों को दिया है। जबकि जोमैटो इस समय अपने इश्यू प्राइस से करीबन 90% ऊपर कारोबार कर रहा है। जुलाई महीने में कुल 6 इश्यू के जरिए 14,629 करोड़ रुपए कंपनियों ने जुटाया है।