नेस्ले का मुनाफा बढ़कर 538 करोड़ रुपए हुआ, 10.7 पर्सेंट बढ़ा
मुंबई- देश की बड़ी FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया ने अपने कारोबारी साल की दूसरी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का अप्रैल से जून के दौरान मुनाफा 10.7% बढ़कर 538.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हो गया है, जो कि पिछली साल समान अवधि में 486.6 करोड़ रुपए था।
वहीं कंपनी की आय में 14% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय सालाना आधार पर 3,050.5 करोड़ से बढ़कर 3,476.7 करोड़ रुपए हो गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 13.4% बढ़कर 848 करोड़ रुपए हो गया, जो कि सालभर पहले समाना तिमाही में 747.6 करोड़ रुपए था। अप्रैल से जून के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 13.7% की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू और एक्सपोर्ट बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई है। इसके अलावा एक्सपोर्ट रेवेन्यू 17.7% बढ़ा है।
कंपनी के बोर्ड ने सह्याद्री एग्रो में 20% हिस्सा बिक्री को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी बोर्ड ने जनवरी 2022 से 837 करोड़ रुपए के जनरल रिजर्व को बरकरार रखने के लिए ट्रांसफर करने का फैसला किया। कंपनी ने कहा कि, उसने अच्छे कॉरपोरेट गवर्नेंस को बनाए यह फैसला लिया है।