अब टिकट रद्द करने के तुरंत बाद मिल जाएगा रेलवे का पैसा

मुंबई- IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट कैंसिल कराने के बाद रिफंड के लिए अब आपको दो-तीन का इंतजार नहीं करना होगा। आपका पैसा तुरंत आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा। आईआरसीटीसी के ऐप और वेबसाइट दोनों पर खरीदे गए टिकट को कैंसिल कराने पर यह सुविधा आपको मिलेगी। जो पैसेंजर IRCTC-ipay पेमेंट गेटवे से टिकट खरीदने के बाद इसे कैंसिल कराएंगे, उन्हें रिफंड के लिए 48 से 72 घंटे तक इंतजार नहीं करना होगा। 

केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत IRCTC-ipay 2019 में लॉन्च था। IRCTC ने इस सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट में बदलाव में भी किया है। इस नई व्यवस्था में तत्काल और सामान्य टिकट भी बुक करने के साथ कैंसिल करने की सुविधा मिलेगी। रेल यात्रियों की बढ़ती तादाद के साथ ही IRCTC ने अपने यूजर इंटरफेस के साथ IRCTC-ipay फीचर को भी अपग्रेड कर दिया है। इससे टिकट बुकिंग में कम वक्त लगता है।  

ट्रैवल, टूरिज्म सेक्टर के पटरी पर आते ही इसके शेयरों में फिर उछाल देखने को मिल सकता है। देश के कई शहरों में अब लॉकडाउन में ढील दिख रही है। लिहाजा टूर, ट्रैवल और हॉस्पेटिलिटी इंडस्ट्री में नई रफ्तार दिख सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *