सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास है मौका, 17000 रुपये कम में मिल रहा 

मुंबई- सोना किसे पसंद नहीं होता। कोई जुलरी के लिए खरीदता है, तो कोई इन्वेस्टमेंट के लिए। भारत में इस समय 24 कैरेट सोने का भाव करीब 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। लेकिन क्या हो कि अगर आपको 17,000 रुपये सस्ता सोना मिल रहा हो। इसके लिए आपको पड़ोसी देश भूटान जाना पड़ेगा। भूटान में काफी सस्ता सोना मिल रहा है। यही कारण है कि अब लोग सस्ते सोने के लिए सऊदी अरब की बजाय भूटान का रुख कर रहे हैं। 

भूटान ने कुछ महीने पहले यह घोषणा की थी कि वह अब से देश में टैक्स-फ्री सोना बेचेगा। इसका फायदा भारत सहित कई देशों के पर्यटक उठा रहे हैं। लोग भूटान घूमने जा रहे हैं और वहां से सस्ता सोना खरीदकर ला रहे हैं। जो लोग सस्ते सोने के लिए पहले दुबई जाते थे, वे अब भूटान जा रहे हैं। 

ताजा कीमतों के अनुसार भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 60,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, इसी सोने की कीमत भूटान में 43,741 भूटानी नगुल्टम (BTN) है। भूटान और भारत की करेंसी की कीमत लगभग समान ही है। वहां का एक भूटानी नगुल्टम और भारत का रुपया दोनों लगभग समान हैं। इस तरह भारत के लोग भूटान में 43,741 रुपये में 10 ग्राम सोना खरीद सकते हैं। यानी भूटान से आप 16,699 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता सोना खरीद सकते हैं। 

ड्यूटी-फ्री सोने का फायदा उठाने के लिए भारतीयों को 1200 से 1800 रुपये सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस (SDF) का भुगतान करना होगा। साथ ही आपको भूटान सरकार द्वारा टूरिस्ट सर्टिफाइड होटल में कम से कम एक रात रहना पड़ेगा। 

टूरिस्ट्स को सोना खरीदने के लिए अमेरिकी डॉलर साथ लाने होंगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि भूटान वैश्विक बाजारों से ड्यूटी-फ्री सोना खरीदने के लिए जीरो प्रॉफिट पर इन्हीं डॉलर्स का उपयोग करता है। भूटान में एसडीएफ को 2022 से अनिवार्य बना दिया गया था। टूरिज्म टैक्स के रूप में भारतीयों को प्रति व्यक्ति प्रति दिन 1200 से 1800 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। वहीं, दूसरे देशों के पर्यटकों को 65 से 200 डॉलर के बीच भुगतान करना पड़ता है। 

भूटान का यह सस्ता सोना अब आपको पैसा कमाने का शानदार मौका लग रहा होगा। लेकिन आप एक लिमिट तक ही सस्ता सोना खरीद सकते हैं। आप एक सीमित मात्रा में ही सोना भारत ला सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टेक्स एंड कस्टम के नियम के अनुसार एक भारतीय पुरुष 50 हजार रुपये मूल्य का (करीब 20 ग्राम) और एक भारतीय महिला 1 लाख रुपये कीमत का (करीब 40 ग्राम) टैक्स फ्री सोना भारत ला सकते हैं। चाहे खरीदारी किसी भी देश से की गई हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *