वैक्सीन लगवाने वाले ड्राइवर्स को उबर देगा 18.5 करोड़ रुपए

मुंबई– कोविड से जंग को लेकर कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने पॉजिटिव पहल शुरू की है। उबर ने अपने प्लेटफॉर्म से जुड़े 1.5 लाख ड्राइवर्स के वैक्सीनेशन के लिए 18.5 करोड़ रुपए के नकद प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। यह नकद राशि अगले 6 महीनों में वैक्सीनेशन कराने वाले ड्राइवर्स को दी जाएगी। 

उबर ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से जुड़े सभी कार, ऑटो और मोटो ड्राइवर्स को वैक्सीनेशन में लगने वाले समय के बदले नकद प्रोत्साहन राशि देगी। कंपनी के मुताबिक, वैध डिजिटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने वाले ड्राइवर्स को 400 रुपए प्रति डोज की दर से नकद राशि दी जाएगी। यह राशि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने पर ली जा सकेगी। कंपनी ने कहा है कि 30 अप्रैल तक वैक्सीन लगवाने वालों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। 

उबर के हेड ऑफ सप्लाई एंड ड्राइवर ऑपरेशन पवन वैश ने कहा कि व्यापक वैक्सीनेशन के जरिए ही कोविड-19 से निपटा जा सकता है। ड्राइवर्स, राइडर्स और समुदायों को बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के जरिए ही जल्द से जल्द सुरक्षित किया जा सकता है। पिछले साल उबर ड्राइवर्स ने दिखाया दिया कि वो देश को जोड़े रखने और आगे बढ़ने में कितने आवश्यक हैं। इसलिए उन्हें वैक्सीनेशन कार्यक्रम तक पहुंचाने के लिए हम उन्हें मदद करना चाहते हैं। जल्द ही हम ड्राइवर्स तक इस पहल की जानकारी पहुंचाएंगे और उन्हें इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 

भारत में कोविड-19 से निपटने के लिए उबर कई कदम उठा रहा है। ड्राइवर्स का वैक्सीनेशन कोरोना से जंग के खिलाफ उठाया गया उबर का एक और बड़ा कदम है। इसी साल मार्च में उबर ने वैक्सीन सेंटर तक जाने और आने के लिए 10 करोड़ मुफ्त राइड प्रदान की थीं। इसके अलावा अपने ड्राइवर्स को 9 हजार फ्री ऑनलाइन मेडिकल कंसलटेशन उपलब्ध कराई गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *