रुपया 29 पैसे गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर 83 के पार, आगे और गिरावट होगी
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की मजबूती और विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार से निकासी के चलते डॉलर की तुलना में भारतीय रुपया अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर बना लिया है। सोमवार को यह 29 पैसा टूटकर 83.11 पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 83.04 पर खुला था और 82.94 से 83.11 के बीच कारोबार किया। शुक्रवार को यह 16 पैसे गिरकर 82.82 पर बंद हुआ था। विश्लेषकों का कहना है कि रुपया की कमजोरी आगे भी जारी रह सकती है। हालांकि, कच्चे तेलों की कीमतें गिरती हैं तो रुपये को मदद मिल सकती है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 86.57 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।