एयर सेक्टर को 5,400 करोड़ रुपए का घाटा होने का अंदाजा

मुंबई– कोरोना महामारी के चलते घरेलू एयरपोर्ट सेक्टर को भारी नुकसान हुआ है। रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक सेक्टर का शुद्ध घाटा 5,400 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। कैश लॉस करीब 3,500 करोड़ रुपए का होगा। 

एयरपोर्ट सेक्टर के भारी नुकसान की मुख्य वजह कोरोना के चलते लगे यात्रा प्रतिबंध रहा, जिसके चलते पैसेंजर ट्रैफिक में 66% की सालाना गिरावट दर्ज की गई। एजेंसी के मुताबिक 2020-2021 में डॉमेस्टिक पैसेंजर ट्रैफिक 61% गिर सकता है, जबकि इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक में 85% की गिरावट आ सकती है। हालांकि अगले वित्त वर्ष (2021-22) में सालाना आधार पर पैसेंजर ट्रैफिक में 130% की ग्रोथ का अनुमान है, जिससे इंडस्ट्री को करीब 190 करोड़ रुपए का फायदा होगा। 

सेक्टर के लिए पैसेंजर ट्रैफिक ग्रोथ की वजह निकट अवधि में सामूहिक टीकाकरण, बिजनेस ट्रैवल की बहाली, हॉलीडे ट्रैवेल में सुधार, गैर-हवाई राजस्व स्ट्रीम का बढ़ना और रियल-एस्टेट लैंड पार्सल का मोनेटाइजेशन होगा। वर्तमान में पैसेंजर ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल के करीब 80% तक पहुंच चुका है। 

इक्रा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शुभम जैन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021 में इस सेक्टर में ऑपरेंटिंग इनकम में 61% की गिरावट के साथ 8,400 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि ऑपरेटिंग लॉस लगभग 1,700 करोड़ रुपए (-20% मार्जिन) और 5,400 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा (-64% मार्जिन) है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *