राम मंदिर निर्माण के लिए जमा हुआ 1000 करोड़ रुपया

मुंबई- इस समय अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश में आरएसएस और वीएचपी कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर निर्माण निधि संकलन के लिए घर-घर संपर्क किया जा रहा है। इस मुहिम के माध्यम से करीब 1000 करोड़ रुपये ट्रस्ट के पास जमा हो गये हैं। यह जानकारी ट्रस्ट के एक ट्रस्टी विश्वप्रसन्न तीर्थ महाराज ने दी है। 

राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना की है। विश्व हिंदु परिषद के सहयोग से इस ट्रस्ट का काम चलता है। 15 जनवरी से इस ट्रस्ट ने पूरे देश में निधि संकलन की मुहिम शुरू की है। इसके जरिये अब केवल एक महीने में ही ट्रस्ट के पास 1000 करोड़ रुपये की निधि जमा हो गई है। 

ट्रस्टी विश्वप्रसन्न महाराज ने कहा कि दक्षिण भारत की जनता ने इस मुहिम को जो प्रतिसाद दिया है उससे मैं बहुत आनंदित हुं। निधि संकलन करने के कार्य के लिए मैंने बहुत यात्रा की है। समाज के हर वर्ग के लोगों ने इस कार्य के लिए मदद की है। निधि में इजाफा होना ये मंदिर निर्माण के लिए काम कर रहे संपूर्ण हिंदु समाज के लिए महत्वपूर्ण बात है। 

अयोध्या में मंदिर निर्माण करना और उसमें प्रभु राम की मूर्ति स्थापित करना इतना ही ट्रस्ट का उद्देश्य नहीं है बल्कि आगे रामराज्य मतलब आदर्श कल्याणकारी राज्य प्रस्थापित करने ही इसका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मंदिर संरक्षित किये जाने चाहिए। जिससे मंदिर की जगह पर किसी भी प्रकार अतिक्रमण न हो पाये और भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद न पैदा हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *