इस साल आईपीओ में मिलेगा निवेश का अच्छा मौका, 20 से ज्यादा कंपनियां हैं लाइन में
मुंबई- वर्ष 2020 में IPOs को मिले तगड़े रिस्पॉन्स ने रिटेल इंवेस्टर्स, इंवेस्टमेंट बैंकर्स, कंपनियों के प्रमोटर्स और प्राइवेट इक्विटी फंड्स को मालामाल कर दिया है। इसे देखते हुए इस साल IPOs की झड़ी लगने वाली है। इस साल अब तक 5 IPO आए हैं और इनमें 4 की लिस्टिंग शेयर मार्केट में हो चुकी है। इनमें इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के IPO को छोड़कर सभी की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई है।
इस साल में एनएसई सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आएगी। इसके जरिए यह 10 हजार करोड़ से ज्यादा जुटाएगी। IPOs को 2020 में मिली सफलता से उत्साहित कम से कम दो दर्जन कंपनियां वर्ष 2021 में IPO लाने जा रही है। कल्याण ज्वैलर्स 1700 करोड़ रुपये का IPO लाने की योजना में है। वहीं, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 400 करोड़ रुपये का IPO लाएगी। इसी तरह ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का 1000 करोड़ रुपये का IPO आएगा। लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्री 800 करोड़ तो क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन 180 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाएगी।
बार्बिक्यू नेशन 1000 से 1200 करोड़ रुपए तो रेलटेल 700 करोड़ रुपये का IPO लाएगी। इनके अलावा श्याम स्टील, अन्नाई इंफ्रा डेवलपर्स, NCDEX, बजाज एनर्जी लिमिटेड, Powerica Limited, SAMHI होटल्स, HDB Financial Services, TCIL, Studds Accessories, जोमैटो, ग्रोफर्स, नर्मदा बायोकेम लिमिटेड जैसी दर्जनों कंपनियों के IPO वर्ष 2021 में लॉन्च होने के लिए पाइपलाइन में हैं।
वर्ष 2021 निवेशकों के लिए और अच्छा साबित हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी आई है। बजट 2021 के कारण शेयर मार्केट के जबरदस्त बूस्ट मिला है और विशेषज्ञों का कहना है कि IPOs को रिस्पॉन्स मिलने के लिहाज से 2021 वर्ष 2020 से भी बेहतर साबित होगा, क्योंकि इकोनॉमिक रिकवरी से शेयर मार्केट को को जबरदस्त फायदा होगा।
इस साल इंवेस्टर्स का प्यार सबसे ज्यादा इंडियो पेंट्स के IPO को मिला है और इसने इंवेस्टर्स को लिस्टिंग के दिन ही 110% रिटर्न दिया। वहीं, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी और स्टोव क्राफ्ट के IPO को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 2020 में IPOs ने औसतन 42% रिटर्न दिया है। वहीं, 2019 में इसमें निवेश करने वाले इंवेस्टर्स को औसतन 20% और 2018 में केवल 6% रिटर्न मिला था।
2020 में लॉन्च IPOs औसतन 75 गुना सब्सक्राइब हुए हैं। वहीं, 2019 में ये केवल 32 गुना सब्सक्राइब हुए थे। मिसेज बेक्टर्स का IPO तो 199 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 2020 में शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन ही 13 में से 9 IPO प्रीमियम पर लिस्ट हुए। बर्गर किंग, हैपियेस्ट माइंड्स और रूट मोबाइल उन 13 IPOs में शामिल हैं, जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बर्गर किंग 131% तो हैपियेस्ट माइंड्स 123% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।