शेयर बाजार में एचडीएफसी बैंक के आदित्य पुरी जैसी गलती न करें

मुंबई- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आखिरकार 50 हजार के लेवल को पार कर गया। मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 200 लाख करोड़ रुपए के करीब है। दिसंबर से ही बाजार की रफ्तार ब्रोकरेज हाउस और विश्लेषकों के अनुमान से ज्यादा तेज है। अगर आप रिटेल निवेशक हैं और लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो आपको निवेश करते रहना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को देश के सबसे बड़े बैंक, HDFC बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) आदित्य पुरी जैसी गलती नहीं करनी चाहिए।

आदित्य पुरी 25 सालों तक HDFC बैंक के MD और CEO रहे। पिछले साल वे रिटायर हुए हैं। रिटायरमेंट के समय उन्होंने अपने पास रखे सभी शेयर जुलाई में 843 करोड़ रुपए में बेच दिए थे। अगर वे उन शेयरों को आज के भाव पर बेचते, तो उनको 1,500 करोड़ रुपए मिलते। यानी करीबन 45% का घाटा उनको महज 8 महीने में हुआ है। मतलब हर महीने 90 करोड़ का घाटा। हालांकि आदित्य पुरी 70 साल के हैं। उनकी उम्र को देखते हुए यह घाटा और फायदा बहुत मायने नहीं रखता है। पर एक रिटेल निवेशक, जिसकी उम्र अभी 50 साल के नीचे है, उसके लिए यह बहुत मायने रखता है। 

फिलहाल शेयर बाजार की तेजी की वजह बहुत ज्यादा लिक्विडिटी यानी कैश फ्लो है। बाजार में बड़ी गिरावट की भी आशंका है। क्योंकि जिन लोगों ने पैसे कमाए हैं वे शेयर बेच कर फायदा कमा सकते हैं। पर अगर आपने निवेश लंबे समय के लिए किया है तो फिलहाल बाजार में बने रहना ठीक होगा। हालांकि आपको पैसों की जरूरत है तो थोड़ा बहुत निकाल लीजिए, लेकिन पूरा निवेश निकालना गलत फैसला साबित हो सकता है।

दरअसल इस समय अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के रिजल्ट आ रहे हैं। रिजल्ट अच्छे हैं। अच्छी कंपनियों के शेयर रोजाना अच्छा बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपने इन शेयरों में निवेश किया है तो आपको बने रहना चाहिए। कोटक महिंद्रा असेट मैनेजमेंट के ग्रुप प्रेसीडेंट निलेश शाह कहते हैं कि मुझे नहीं लगता है कि बाजार ओवर वैल्यूड, यानी ज्यादा महंगा है। भविष्य में काफी सारी चीजें पॉजिटिव आने वाली हैं। अगर कंपनियों की आय अच्छी रही, तो सेंसेक्स यहां से आगे ही जाएगा। पिछले 208 दिनों में सेंसेक्स में 24,500 अंकों की तेजी आई है।  

ब्रोकिंग फर्म ICICI डायरेक्ट के रिसर्च प्रमुख पंकज पांडेय कहते हैं कि सिस्टम में लिक्विडिटी बनी रहेगी। हालांकि यह कम-ज्यादा हो सकता है। विदेशी निवेशक लगातार पैसे डाल रहे हैं। जनवरी में अब तक इन निवेशकों ने 20,236 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया है। रिटेल निवेशकों को इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के अच्छे शेयरों में निवेश करना चाहिए। बजट में इन सेक्टर्स को अच्छी राहत मिल सकती है या इनके बारे में अच्छी घोषणाएं हो सकती है।  

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने बीमा सेक्टर के शेयरों में खरीदी की सलाह दी है। इसका कहना है कि इसका वैल्यूएशन कोरोना के पहले के लेवल पर आ गया है। इसलिए बीमा सेक्टर के शेयरों में 33% की तेजी देखी जा सकती है। इसने मैक्स फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और एसबीआई लाइफ के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *