वीजा की डिजिट सिक्योर और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी

मुंबई-पेमेंट टेक्नोलॉजी की ग्लोबल लीडर वीजा ने डिजिटसिक्योर और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी करते हुए आज पीसीआई सर्टिफाइड टैप टू फोन कार्ड सिस्टम को दुनिया में सबसे पहले लागू करने की घोषणा की है। डिलिवरीप्लस इस सिस्टम को शुरू करने वाली पहली कंपनी होगी और एचडीएफएसी बैंक अधिग्रहणकर्ता होगा। यह सिस्टम कंपनियों और व्यापारियों को बिना किसी कार्ड डिवाइस के अपने एनएफसी इनेबल्ड एंड्रॉइड स्मार्टफोन की मदद से सुरक्षित तौर पर तुरंत कॉन्टेक्टलेस पेमेंट स्वीकार करने में सहायक होगा। मेक इन इंडिया की तर्ज पर लोकल इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए डिजिटसिक्योर एशिया पेसिफिक क्षेत्र की पहली कंपनी है, जिसे ये टेक्नोलॉजी लागू करने के लिए पीसीआई सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन मिला है। 

डिजिटसिक्योर के सीईओ शेषाद्री कुलकर्णी ने कहा “अब छोट और बड़े सभी प्रकार के व्यापारियों के लिए ग्राहकों से कॉन्टेक्टलेस पेमेंट स्वीकार करना अनिवार्य होता जा रहा है। डिजिटसिक्योर के पीसीआई सर्टिफाइड एप फर्स्ट सॉफ्टपीओएस प्लेटफॉर्म के साथ वित्तीय संस्थानों व्यापारियों को कार्ड पेमेंट स्वीकार करने की सुविधा दे सकेंगे, जिससे लागत और समय की बचत होगी।” 

वीजा के इंडिया व साउथ एशिया के मर्चेंट सेल्स एंड एक्वायरिंग हेड शैलेश पॉल ने कहा “इस महामारी के कारण व्यवसायों को सुरक्षित और कॉन्टेक्टलेस पेमेंट अपनाने की जरूरत महसूस हुई है। 5 करोड़ छोटे व्यवसायों को डिजिटल बनाने की हमारी वैश्विक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए हम एचडीएफसी बैंक और डिजिटसिक्योर के साथ साझेदारी कर पीसीआई सर्टिफाइड टैप टू फोन कार्ड सिस्टम को पहली बार डिप्लॉय करते हुए काफी खुश हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *