और सस्ता हुआ होम लोन, SBI ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की
मुंबई– देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% यानी एक चौथाई की कटौती कर दी है। यह जानकारी बैंक ने दी है। हालांकि यह फायदा उन्हें मिलेगा, जिनके घर की कीम 75 लाख रुपए से ज्यादा होगी।
बैंक ने कहा कि इस नई सुविधा का फायदा उन्हें मिलेगा, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा है। साथ ही उनको बैंक के योनो ऐप से लोन के लिए अप्लाई करना होगा। इससे पहले बैंक ने पिछले महीने सभी तरह के ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस की पूरा खत्म कर दिया था। यह सुविधा कार, सोना और पर्सनल लोन पर थी। इसके लिए भी हालांकि योनो ऐप से ही अप्लाई करने पर यह फायदा मिलेगा।
बैंक ने कहा कि 30 लाख से 75 लाख रुपए तक के लोन पर 10 बेसिस प्वाइंट की छूट मिलेगी। वहीं YONO ऐप से आवेदन करने पर यह छूट 15 बेसिस प्वाइंट होगी। हालांकि यह आपके सिबिल स्कोर पर आधारित होगी। अगर होम बायर कोई महिला है तो उसे 5 प्वाइंट की अतिरिक्त छूट मिलेगी। SBI की होम लोन की ब्याज दरें 6.90 फीसदी से शुरू हैं। बैंक ने कहा कि क्रेडिट स्कोर के आधार पर छूट 20 बीपीएस की होगी जो पहले 10 बीपीएस की थी। यह 30 लाख रुपए के होम लोम पर होगा।