पेटीएम ने भारतीय डेवलपरों के लिए एंड्राइड मिनी एप स्टोर लांच किया

मुंबई- भारत के अग्रणी डिजिटल पेमेंट और तकनिकी प्लेटफार्म पेटीएम ने आज भारतीय डेवलपरों को अपने नए उत्पादों/सेवाओं को जनता तक पहुँचाने में सहयोग के लिए आपना एंड्राइड मिनी एप स्टोर लांच किया। मिनी एप कस्टम-निर्मित मोबाइल वेबसाइट होते हैं जो उपभोक्ताओं को एप जैसा अनुभव प्रदान करते हैं वह भी बिना उन्हें डाउनलोड किये हुए। यह लाखों नागरिकों जिनके पास सिमित डाटा और फ़ोन मेमोरी होती है उनके लिए सहायक सिद्ध होगा। पेटीएम इन मिनी-ऐपों को अपनी एप पर बिना किसी शुल्क के लिस्टिंग और वितरण की सुविधा प्रदान करेगा।  

भुगतान के लिए डेवलपरों के उपभोक्ताओं को पेटीएम वालेट, पेटीएम पेमेंट्स बैंक, यूपीआई, नेट-बैंकिंग और कार्ड्स का विकल्प उपलब्ध होगा। पेटीएम मिनी एप स्टोर उपभोक्ताओं को विभिन्न ऐपों को बिना डाउनलोड या इनस्टॉल किये हुए ढूंढने, ब्राउज करने और भुगतान प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा। 300 से अधिक एप आधारित सेवा प्रदाताओं जैसे की डेकाथलॉन, ओला, पार्क+, रैपिडो, नेटमेड्स, 1एमजी, डोमिनो’ज़  पिज़्ज़ा, फ्रेश मेनू, नोब्रोकर पहले ही प्रोग्राम से जुड़ चुके हैं।  

पेटीएम ने यह डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर छोटे डेवलपरों और व्यवसायों को सक्षम बनाने के लिए किया है, कम लागत और जल्दी बनने वाले यह मिनी-एप एचटीएमएल और जावास्क्रिप्ट तकनीक के उपयोग से बनाये जा सकते हैं। कंपनी पेटीएम वालेट, पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट और यूपीआई की सुविधा बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करवा रही है। वहीँ क्रेडिट कार्ड जैसे अन्य माध्यमों के लिए 2% का मामूली शुल्क निर्धारित किया गया है। यह स्थानीय भारतीय एप स्टोर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए उपभोक्ताओं द्वारा की गयी डिजिटल भुगतान को भारत में ही रखने में सहायक सिद्ध होगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *