अगस्त में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 86,449 करोड़ रुपए रहा, जुलाई की तुलना में 973 करोड़ रुपए की कमी
मुंबई– अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन 86 हजार 449 करोड़ रुपए रहा है। जुलाई में यह 87 हजार 422 करोड़ रुपए था। उसकी तुलना में इसमें 973 करोड़ रुपए की कमी आई है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अगस्त में कुल जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी का हिस्सा 15,906 करोड़ रुपए था। एस जीएसटी का हिस्सा 21,064 करोड़ रुपए था। आईजीएसटी का हिस्सा 42,264 करोड़ रुपए था। एसजीएसटी मतलब राज्यों का हिस्सा, सीजीएसटी मतलब केंद्र का हिस्सा है।
मंत्रालय के मुताबिक उपरोक्त कलेक्शन में से 19,179 करोड़ रुपए सामानों के आयात से आया है। 7,215 करोड़ रुपए सेस से आया है। सरकार ने इस दौरान 18,216 करोड़ रुपए सीजीएसटी के तहत और 14,650 करोड़ रुपए एसजीएसटी के तहत सेटल किया। राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा सेटलमेंट के बाद कुल 34,122 करोड़ रुपए सीजीएसटी के रूप में और 35,714 करोड़ रुपए एसजीएसटी के रूप में कलेक्ट किया गया। पिछले साल के अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 88 प्रतिशत रहा है। मंत्रालय ने कहा कि जिन टैक्सदाताओं का टर्नओवर 5 करोड़ रुपए से कम है, उनको अभी भी सितंबर तक रिटर्न फाइलिंग में राहत मिली है।