अर्थव्यवस्था में दिख रहा है पॉजिटिव माहौल, इक्विटी बाजार में तीन सफल इश्यू के बाद अब म्यूचुअल फंड जुटा रहे हैं
मुंबई- अनलॉक चरण शुरू होने के बाद अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे खुल रही है। इस वजह से कंपनियों को अब पैसा जुटाने में आसानी लग रही है। पिछले महीने इक्विटी बाजार से पैसे जुटाने की सफलता के बाद अब म्यूचुअल फंड भी पैसे जुटाने के लिए उतर रहे हैं। इस समय तीन म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) खुला है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का लो वोलाटिलिटी एनएफओ 3 अगस्त से खुला था जो 10 अगस्त को बंद हो रहा है। कंपनी का यह एनएफओ बाजार के कम उतार-चढ़ाव पर आधारित है जिसमें निवेशकों के निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कम असर होता है।
दूसरा एनएफओ एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का है। एचडीएफसी बैंकिंग ईटीएफ 10 अगस्त से 14 अगस्त तक खुला रहेगा। यह इंडेक्स निफ्टी बैंक इंडेक्स बेंचमार्क पर आधारित है। इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई में होगी। फंड में निवेश के लिए डीमैट खाता होना जरूरी है। चूंकि यह बैंक इंडेक्स फंड है इसलिए इसके जरिए जुटाई गई राशि का निवेश देश के सरकारी और निजी क्षेत्र के 12 बैंकों के शेयरों में किया जाएगा।
सेबी के पास जमा कराए गए डाक्यूमेंट के मुताबिक के के डागा इस फंड के फंड मैनेजर होंगे। इसी तरह तीसरा एनएफओ महिंद्रा मैन्यूलाइफ म्यूचु्ल फंड का है। यह आर्बिट्रॉज फंड है और यह 12 से 19 अगस्त तक खुलेगा। यह फंड हाइब्रिड इक्विटी कैटेगरी का है। यह फंड मुख्य रूप से डायरेक्ट और रेगुलर दोनों के लिए उपलब्ध है। इस तरह से अगस्त के पहले 15 दिनों में ही म्यूचुअल फंड के तीन एनएफओ बाजार में पैसे जुटाने के लिए आ रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले बाजार से तीन कंपनियों ने पैसे जुटाए थे। इसमें यस बैंक ने एफपीओ के जरिए करीबन 15 हजार करोड़ रुपए का फंड जुटाया था। जबकि माइंड स्पेस बिजनेस रिट आईपीओ के जरिए 4,500 करोड़ रुपए की राशि जुटाई गई थी। इसी तरह रोसारी बायोटेक ने भी आईपीओ के जरिए करीबन 500 करोड़ रुपए की राशि जुटाई थी।
बाजार के जानकार बताते हैं कि दरअसल हाल के समय में बाजार में अच्छी तेजी दिखी है। एनएसई और बीएसई मार्च के निचले स्तर से 40-45 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। ऐसे में कंपनियों को लगता है कि निवेशक पैसे लगा सकते हैं। यही कारण है कि हाल के समय में कुल 3 कंपनियों ने 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि आईपीओ और एफपीओ से जुटाई। जबकि अब म्यूचुअल फंड भी पैसे जुटाने के लिए आ गए हैं। तीन कंपनियों के एनएफओ खुले हैं जबकि बाकी आनेवाले समय में कुछ और कंपनियां भी एनएफओ लेकर आ सकती हैं।

