अब अपने ट्वीट को एडिट भी कर सकेंगे, ट्विटर कई पेड सेवाओं को लाने के लिए कर रहा है सर्वे

मुंबई- ट्वीटर अब कई नई पेड सेवाओं को लाने की योजना बना रहा है। इसके लिए उसने सर्वे भी शुरू कर दिया है। कंपनी की इसमें से प्रमुख सेवा ट्वीट को एडिट करना है। यानी आपने कोई ट्वीट किया तो उसे आप गलत या सही सुधार भी सकेंगे।  

खबरों के मुताबिक ट्वीटर एक अंडू सेंड नाम से बटन लाएगा जो एडिट का काम करेगा। साथ ही आप ज्यादा शब्दों का ट्वीट भी कर पाएंगे और हाई क्वालिटी के वीडियो भी अपलोड कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने संकेत दिया था कि यह पेड सेवाओं को लेकर आ रहा है। इन सेवाओं में कई सेवाओं का भविष्य में अन्य टीम भी उपयोग कर सकती हैं। ट्वीटर मुख्य रूप से अब एक पेड सब्सक्रिप्शन को तैयार कर रहा है जिससे उसकी आय बढ़ सके।   

जानकारी के मुताबिक कंपनी ने ग्राहकों में इन सेवाओं को लेकर सर्वे शुरू किया है। इसमें प्रोफाइल के लिए सपोर्ट, ऑटो रिस्पांस, अतिरिक्त सोशल लिस्निंग एनालिटिक्स और एडवर्टाइज को लेकर ब्रांड सर्वे भी चला सकते हैं। इसकी एडिट बटन 30 सेकेंड का समय यूजर्स को देगी जिसमें वे ट्वीट डिलीट कर सकते हैं और साथ ही उसे चाहें तो एडिट कर सकते हैं। इस 30 सेकेंड में इस ट्वीट को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख पाएगा। कई सालों से यूजर्स एडिट बटन की मांग कर रहे थे। 

पैसा देनेवाले यूजर्स ज्यादा फौंट, हैश टैग, आइकॉन और बैकग्राउंड में थीम कलर का चयन भी कर सकते हैं। पैसे देने वाले यूजर्स वर्तमान में अपलोड किए जानेवाले वीडियो की तुलना में पांच गुना ज्यादा बड़ा वीडियो अपलोड कर सकेंगे। साथ ही मेनू को ऑटो रिस्पांस के लिए भी सेट कर सकते हैं।  

इसी तरह अन्य फीचर्स में एडवर्टाइज को प्लेटफॉर्म पर चलाने का भी विकल्प है। जॉब लिस्टिंग और अन्य कई सारे फीचर्स पैसे देने पर मिलेंगे। दूसरी तिमाही के रिजल्ट में ट्वीटर ने कहा था कि हम अतिरिक्त रेवेन्यू के लिए अवसरों को तलाश रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *