शूरा डिजाइन का आईपीओ आज से, 48 रुपये के भाव से खरीद सकते हैं शेयर 

मुंबई- अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने में दिलचस्पी रहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। घरेलू बाजार के पॉजिटीव सेंटिमेंट बीच शूरा डिजाइन्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 17 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। 

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 48 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस रखा है। लॉट साइज की बात करें तो इस आईपीओ के लिए 3000 शेयरों का लॉट साइज तय फिक्स किया गया है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में इनवेस्ट करने के लिए कम-से-कम 1,44,000 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल इंवेस्टर्स के लिए अधिकतम शेयरों की संख्या 3,000 है। यानी की रिटेल निवेशक 3000 शेयरों पर ही दांव लगा सकेंगे। 

सब्सक्रिप्शन के बाद इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 24 अगस्त तक पूरा हो सकता है। सफल बोलीदाताओं के डिमैट अकाउंट में 28 अगस्त तक शूरा डिजाइन्स के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं 29 अगस्त तक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी की आईपीओ के तहत 2.03 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस इश्यू के तहत कंपनी 4,23,000 नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। 

2021 में बनी शूरी डिजाइन, हीरे और ज्वैलरी बनाती और बेचती है। इसका कारोबार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड से चलता है। इसके अधिकतर होलसेलर्स और रिटेलर्स ग्राहक गुजरात सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई से हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 3.91 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 11.46 लाख रुपये पर पहुंच गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *