आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का अल्फा लोन वोलाटिलिटी 30 ईटीएफ 3 से खुलेगा और 10 अगस्त को बंद होगा

मुंबई- देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का अल्फा लो वोलटिलिटी 30 ईटीएफ 3 अगस्त को खुलेगा। 10 अगस्त को यह बंद होगा। यह एक एनएफओ है जो ओपन एंडेड इंडेक्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है। यह जानकारी कंपनी ने दी है। यह ईटीएफ एनएसई और बीएसई में लिस्ट होगा। 

कंपनी के मुताबिक, यह फंड निफ्टी अल्फा लो वोलाटिलिटी 30 इंडेक्स को ट्रैक करेगा। इसका उद्देश्य बेहतर रिटर्न प्रदान करना है। यह एनएफओ निवेशकों को एक इंडेक्स प्रोडक्ट के जरिए तमाम फैक्टर्स वाले इंडेक्स में निवेश कर सकें। यह इंडेक्स निवेशकों को तमाम सेक्टर्स के शेयरों का एक पोर्टफोलियो देगा, जो अल्फा और कम उतार-चढ़ाव वाला मिला जुला पोर्टफोलियो होगा। 

इस बारे में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ निमेश शाह ने कहा कि यह अल्फा लो वोलाटिलिटी 30 ईटीएफ एक मल्टीफैक्टर्स स्मार्ट बेटा रणनीति है। यह रणनीति एक फैक्टर पर आधारित हाई सेक्टर पर फोकस करेगा। इसका रणनीति फैक्टर रिस्क एक्सपोजर का डाइवर्सिफाइ करना है। 

ईटीएफ आधारित ढेर सारे फैक्टर की रणनीति निवेशकों को अच्छा डाइवर्सिफिकेशन (विविधीकरण) हासिल करने और किसी एक फैक्टर पर कम निर्भर होकर रिटर्न प्राप्त करना है। दरअसल इस तरह का चलन अभी वैश्विक बाजारों में ज्यादा है जहां एक फैक्टर्स के जरिए तमाम फैक्टर्स में एक्सपोजर लिया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *