भारती अक्सा जनरल इंश्योरेंस आईसीआईसीआई लोंबार्ड में हो सकती है मर्ज, 2,600 करोड़ रुपए का होगा ट्रांजेक्शन

(अर्थलाभ संवाददाता) 

मुंबई- भारती अक्सा जनरल इंश्योरेंस को आईसीआईसीआई लोंबार्ड के साथ मर्ज किया जा सकता है। यह मर्जर अगर होता है तो यह ट्रांजेक्शन करीबन 2,600 करोड़ रुपए में होगा। इस डील के जल्द ही होने की उम्मीद है।  

जानकारी के मुताबिक भारती अक्सा जनरल का वैल्यूएशन 2,600 से 2,800 करोड़ रुपए हो सकता है। बता दें कि भारती अक्सा में भारती इंटरप्राइजेस की मेजोरिटी हिस्सेदारी है। अक्सा फ्रेंच बीमा कंपनी है जो भारत में ज्वाइंट वेंचर के साथ काम करती है। इस डील के बाद अक्सा इंश्योरेंस बिजनेस से बाहर निकल जाएगी।  

जानकारी के मुताबिक यह प्रस्तावित विलय (मर्जर) रेगुलेटरी मंजूरी के बाद ही हो पाएगा। भारती अक्सा जनरल बीमा का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 509 करोड़ रुपए रहा है। इसमें एक साल पहले समान अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि इसका प्रीमियम कलेक्शन जून महीने में 3 प्रतिशत बढ़ा है। हाल ही में कंपनी को महाराष्ट्र और कर्नाटक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 800 करोड़ रुपए की डील मिली है।  

आईसीआईसीआई लोंबार्ड भारतीय शेयर बाजारों में लिस्टेड तीन जनरल बीमा कंपनियों में से एक है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 8.4 प्रतिशत रही है। इसका ग्रॉस प्रीमियम पहली तिमाही में 5.3 प्रतिशत गिरा है। हालांकि इसके कई सेगमेंट में प्रीमियम में वृद्धि भी देखी गई है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 59,945 करोड़ रुपए के करीब है। इसका शेयर बीएसई पर 1,319 रुपए के करीब कारोबार कर रहा था। देश में पहली तिमाही में जनरल बीमा कंपनियों के प्रीमियम में 6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। कोविड की वजह से बीमा कंपनियों के प्रीमियम पर असर दिखा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *