इस हफ्ते चार कंपनियों के आईपीओ आएँगे, देखिए निवेश के लिए पसंद
मुंबई- अगर आप आईपीओ (IPO) में पैसा लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए शानदार मौका आने वाला है। आईपीओ (IPO) में पैसा लगाकर आप बंपर कमाई कर सकते हैं। इस हफ्ते 4 कंपनियों के आईपीओ (IPO) मार्केट में खुलने जा रहे हैं। आप इन आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
हालांकि बाजार में निवेश से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। शेयर बाजार में इस सप्ताह ओपन (IPO) होने वाले ये एसएमई आईपीओ होंगे। इसमें वासा डेंटिसिटी, हेमंत सर्जिकल, क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग लिमिटेड और प्रोवेंटस एग्रोकॉम लिमिटेड शामिल है। एसएमई आईपीओ में मीडियम और छोटे साइज की कंपनियां आती हैं। इस कैटेगरी में वही कंपनियां अपने IPO लिस्ट करा सकती है, जिसका टर्नओवर 100 करोड़ रुपये से कम होता है। एसएमई आईपीओ के एक लॉट की कीमत कम से कम 1 लाख या उससे अधिक होती है।
इस सप्ताह बाजार में वासा डेंटिसिटी कंपनी का आईपीओ खुलेगा। वासा डेंटिसिटी डेंटल कंपनी है, जो IPO के जरिए 54.07 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के लिए निवेशक 23 से 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने इश्यू के लिए 121-128 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी इस सप्ताह खुलेगा। निवेशक इसमें 24 से 26 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी ने इस इश्यू के लिए 85-90 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 24 मई से लेकर 26 मई तक अप्लाई कर सकेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) SME पर 5 जून को कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग लिमिटेड के आईपीओ में 22 मई से लेकर 25 मई तक रिटेल निवेशक अप्लाई कर सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए इस IPO के जरिए 41.79 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्रोवेंटस एग्रोकॉम लिमिटेड भी 24 से 26 मई तक खुलेगा। यह एक हेल्थ फूड ब्रांड है। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 69.54 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें रिटेल निवेशक एक लॉट यानी 160 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।