कंपनियों के मार्केट कैप में 92,147 करोड़ रुपए की आई कमी
मुंबई-शेयर बाजार में बीते हफ्ते गिरावट का असर कंपनियों के मार्केटवैल्यू पर रहा। मार्केट कैप के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 का एमकैप 92,147 करोड़ रुपए घट गए। इस दौरान सबसे ज्यादानुकसान TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक 5 कारोबारी दिनों में TCS का शेयर 3.54% और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.63% लुढ़का है। नतीजतन, TCS कामार्केट कैप 43,574 करोड़ रुपए घटकर 11.86 लाख करोड़ रुपए औररिलायंस का 35,500 करोड़ रुपए घटकर 13.14 लाख करोड़ रुपए होगया है।
FMCG सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर का मार्केट कैप भी9,139.9 करोड़ रुपए घटकर 5.75 लाख करोड़ रुपए हो गया है।इंफोसिस की मार्केट वैल्यू 1,981.5 करोड़ रुपए गिरकर 6.65 लाख करोड़रुपए हो गई है। इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 1,102.33 करोड़रुपए घटकर 4.42 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा SBI कामार्केट कैप भी 847.84 करोड़ रुपए घटकर 3.78 लाख करोड़ रुपए होगया है।
दूसरी ओर, शेयरों में बढ़त के चलते HDFC बैंक का मार्केट कैप 11,689 करोड़ रुपए बढ़कर 8.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बजाज फाइनेंसका मार्केट कैप भी 8,332.62 करोड़ रुपए बढ़कर 3.70 लाख करोड़ रुपएहो गया है। HDFC का मार्केट कैप 3,909.44 करोड़ रुपए बढ़कर 4.50 लाख करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 763.21 करोड़रुपए बढ़कर 3.41 लाख करोड़ हो गया है।