वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के शेयरो में भारी तेजी
मुंबई– वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के लिए कोरोना अवसर बन गया है। बीते साल मार्च में जब ये महामारी घोषित हुआ और कंपनियां ने वैक्सीन बनाने की ओर कदम बढ़ाया, तभी से कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस के मुताबिक 15 महीनों में नोवावैक्स के शेयर 14 गुना उछल चुके हैं। आज अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन कारोबार 10 लाख करोड़ रुपए पार हो चुका है।
टैक्स और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट पर 40% खर्च अलग से। कारोबार में 40% हिस्सा मॉडर्ना का। दुनिया में 27 वैक्सीन आने की तैयारी में हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। शोध व विकास के लिए करीब 11, 840 करोड़ रुपए अमेरिका ने दिए। 2960 करोड़ रुपए महामारी से बचाव के लिए गठबंधन ने दिए। सरकार के भरोसे के चलते शेयर चढ़े। मार्केट कैप ढाई गुना हुआ।
देश में रविवार को 40,111 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 42,322 लोग ठीक हुए और 725 लोगों को संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी। बीते दिन हुई मौतों का आंकड़ा 88 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 684 लोगों की मौत हुई थी।