महिंद्रा फाइनेंस राइट्स इश्यू से जुटाएगा 3,088.82 करोड़, माइंडस्पेस का रिट इश्यू खुला
मुंबई- महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल का 3,088.82 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू मंगलवार से खुलेगा। कंपनी 61.78 करोड़ इक्विटी शेयरों को 2 रुपए के फेस वैल्यू पर जारी करेगी। इसका मूल्य 50 रुपए होगा। यह इक्विटी शेयर एक पर एक शेयर के रूप में मिलेगा। जिनके पास 23 जुलाई से पहले इस कंपनी के शेयर होंगे, वे इसके लिए योग्य होंगे।
राइट्स इश्यू 11 अगस्त को बंद होगा। यह एनबीएफसी सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसे का उपयोग कर्ज को वापस करने के लिए होगा। साथ ही कुछ जरूरी फंड के लिए भी इसका उपयोग होगा। महिंद्रा फाइनेंस मुख्य रूप से ऑटो युटिलिटी व्हीकल (तिपहिया), ट्रैक्टर्स, कार और कमर्शियल व्हीकल को फाइनेंस करती है। इसके ज्यादातर ग्राहक ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में होते हैं। इश्यू के फाइनेंशियल लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, बीएनपी पारिबा, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी और एसबीआई कैपिटल हैं।
उधर दूसरी ओर माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट का आईपीओ सोमवार को खुल गया। कंपनी इसके जरिए 4,500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है। इसका मूल्य 274-275 रुपए तय किया गया है। हालांकि कंपनी ने 54 एंकर निवेशकों से 1,518.75 करोड़ रुपए जुटाया है। इन एंकर निवेशकों में मुख्य रूप से गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, एचएसबीसी, फिडेलिटी, नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, बीएनपी पारिबा आदि हैं।
यह इश्यू 29 जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशकों में घरेलू कंपनियों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, स्टार हेल्थ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड और अलाइड ने हिस्सा लिया। कंपनी ने पहले से ही रणनीतिक निवेशकों से 1,125 करोड़ रुपए के निवेश का कमिटमेंट हासिल किया है। एंकर और रणनीतिक निवेशकों ने मिलाकर इस इश्यू में 59 प्रतिशत हिस्सा सब्सक्राइब किया है।