घरेलू चीजों के दाम में होगी 1 जुलाई से बढ़त, एसी, फ्रिज सहित सभी सामान होंगे महंगे

मुंबई– आम लोगों को 1 जुलाई से होम अप्लायंसेज की खरीदारी मंहगी पड़ने वाली है। क्योंकि AC, TV, फ्रीज समेत अन्य प्रोडक्ट्स को बनाने वाली कंपनियां अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने वाली हैं। इनकी कीमतें करीब 3-4% बढ़ने की आशंका है। जबकि होम अप्लायंसेज की बिक्री अप्रैल-मई 2021 के दौरान पिछले साल की समान अवधि से 20% कम हुई है।

होम अप्लायंसेज सेक्टर की प्रमुख कंपनी बजाज इलेक्ट्रॉनिक जुलाई से अगस्त के दौरान अपने सभी प्रोडक्ट्स के दाम कम से कम 3% बढ़ाने की तैयारी में है। इसी तरह गोदरेज अप्लायंसेज भी दूसरी तिमाही में प्रोडक्ट्स के प्राइसेज दो बार में 7-8% तक बढ़ा सकती है। 

कॉपर, स्टील समेत अन्य मेटल्स की कीमतें बढ़ने से होम अप्लायंसेज के दाम बढ़े हैं। कमोडिटीज प्राइसेज बीते 6 महीनों में 18-20% तक बढ़े हैं। AC बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार भी प्रोडक्ट्स के प्राइसेज 1 सितंबर से 5-8% तक बढ़ाने की तैयारी में है। क्योंकि कंपनी को प्रोडक्ट्स बनाने में पिछले साल से करीब 25% ज्यादा लागत खर्च करनी पड़ रही है। बॉश एंड सीमंस भी प्रोडक्ट्स के दाम 15 जून से 3-4% कर दिया। 

LED पैनल और सेमी कंडक्टर की कमी की वजह से TV के प्राइसेज भी बढ़ने की आशंका है। उम्मीद की जा रही है कि सोनी अपने टेलिविजन के दाम 12-15% बढ़ा सकती है। सालाना आधार पर बीते 6 महीनों में स्मार्ट टीवी के प्राइसेज 30-60% तक बढ़ीं हैं और यह आगे भी जारी रह सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *