टाटा म्यूचुअल फंड ने लांच किया टाटा फ्लोटिंग रेट फंड, 5 जुलाई को बंद होगा
मुंबई– टाटा म्यूचुअल फंड ने टाटा फ्लोटिंग रेट फंड लांच किया है। यह नया फंड ऑफर 5 जुलाई को बंद होगा। यह ओपन एंडेड डेट स्कीम वाला फंड है जो मुख्य रूप से फ्लोटिंग रेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा।
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह नया फंड ऑफर 21 जून को खुला है। यह फंड स्थिर रिटर्न प्रदान करेगा। यह डेट, फिक्स्ड रेट डेट संसाधन में निवेश करेगा। फंड का उद्देश्य कम से कम 65 पर्सेंट निवेश फ्लोटिंग रेट सिक्योरिटीज में करेगा जो कॉर्पोरेट या सरकार द्वारा जारी होगा।
कंपनी के सीनियर फंड मैनेजर अखिल मित्तल ने कहा कि यदि हम देखें तो ओवरऑल ब्याज दर साइकल अभी भी महंगाई की तुलना में ज्यादा है। हमारा मानना है कि आसान साइकल अभी भी काफी पीछे है। इसे देखते हुए हमारा मानना है कि किसी भी तरह से पॉलिसी की दरों में बदलाव निवेश पर असर करेगा और हम बाजार में बड़े पैमाने पर बदलाव देख रहे हैं। इसीलिए इसे लांच किया गया है।
कंपनी ने कहा कि बड़े पैमाने पर ब्याज दरों में बदलाव से बेंचमार्क में भी मूव होगा। इसके परिणामस्वरूप उसी तरह का मूवमेंट होगा। इस एनएफओ में कम से कम 5 हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें एंट्री और एक्जिट लो़ड जीरो है।