PNB हाउसिंग की डील पर सेबी को झटका, सैट ने कहा ईजीएम होगी, शेयरों में 5% की भारी गिरावट
मुंबई– शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी को सैट ने झटका दिया है। उसने सेबी की रोक को हटा कर कहा है कि ईजीएम 22 जून को होगी। इससे पहले सेबी ने PNB हाउसिंग और कारलाइल के बीच 4 हजार करोड़ रुपए की डील पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह से PNB हाउसिंग के शेयरों में कल 5% की गिरावट रही है। यह लोअर सर्किट पर पहुंच गया है। यानी एक दिन में इससे ज्यादा गिरावट इसमें नहीं हो सकती है। PNB हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि कंपनी का बोर्ड सेबी के पत्र पर विचार कर रहा है और सभी कंप्लायंस को पूरा किया जाएगा। इसमें सेबी के द्वारा तय प्राइसिंग रेगुलेशन को भी पूरा किया जाएगा।
सेबी ने PNB हाउसिंग से कहा था कि वह फिलहाल इस डील को रोक दे। इस डील के मुताबिक, कारलाइल PNB हाउसिंग में 4 हजार करोड़ रुपए का निवेश करना चाहती है। इसके तहत PNB हाउसिंग प्रफरेंशियल शेयर जारी करना चाहती है। सेबी ने कहा है कि कंपनी को पहले शेयरों का वैल्यूएशन कराना होगा और इसके बाद ही इसे जारी कर सकती है।
सेबी ने कहा है कि यह वैल्यूएशन किसी स्वतंत्र रजिस्टर्ड वैल्यूअर से कराना होगा। हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने सभी कंप्लायंस और संबंधित नियमों को पूरा किया है। कंपनी को सेबी से 18 जून को इस तरह का पत्र मिला है जिसमें सभी लीगल प्रोविजन के मामलों को पूरा करने को कहा गया है। 31 मई को PNB हाउसिंग फाइनेंस ने यह कहा था कि उसके बोर्ड ने 4 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इसमें कारलाइल के साथ अन्य निवेशक होंगे जो इसके शेयरों को खरीदेंगे। ये लोग 3,185 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। यह निवेश 390 रुपए प्रति शेयर पर किया जाएगा, जबकि उस समय शेयर का भाव 900 रुपए के ऊपर था।
जब PNB हाउसिंग फाइनेंस में कारलाइल के निवेश की घोषणा हुई थी, उस समय इसका शेयर तीन दिन में 50% से ज्यादा बढ़ गया था। हालांकि तब से इस शेयर में गिरावट जारी है। 8 जून को इसका शेयर एक साल के ऊपरी भाव 924 रुपए पर चला गया था जो अब 702 रुपए पर है। यानी 12 दिनों में इसके शेयरों में 25% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इससे एक महीने पहले इस शेयर का भाव 383 रुपए था ढाई गुना एक महीने में बढ़ा था। एक साल पहले यह शेयर 193 रुपए पर कारोबार कर रहा था। यह कंपनी पंजाब नेशनल बैंक की है। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसकी बैलेंसशीट 18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की है।