आरबीआई ने ऑटो लोन के मामले में एचडीएफसी बैंक से मांगी जानकारी, कहा आंतरिक जाच का ब्यौरा दें
मुंबई- एचडीएफसी बैंक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। खबर है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक से ऑटो लोन में आंतरिक जांच का ब्यौरा मांगा है। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने जांच के दौरान पहचान किए गए मुद्दों को हल करने के लिए उठाए जाने वाले कदम के बारे में भी जानकारी मांगी है।
इस मामले में एचडीएफसी बैंक के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। बैंक ने कहा कि इस मामले में हाल में एमडी आदित्य पुरी ने जवाब दिया है। बता देंक शनिवार को आदित्य पुरी ने बैंक की एजीएम में कहा था कि इसकी जांच एक व्हिसल ब्लोअर द्वारा शुरू की गई थी और बैंक के कुछ कर्मचारियों द्वारा पर्सनल मिस कंडक्ट का पर्दाफाश किया गया था।
पुरी ने बैंक की निवेशक कॉल के दौरान कहा कि इंटरनल इंक्वायरी के आधार पर ऑटो लोन बिजनेस सेक्शन में कुछ कर्मचारियों के खिलाफ व्यक्तिगत मिस कंडक्ट के लिए उचित कार्रवाई की गई है। बैंक के वाहन फाइनेंसिंग यूनिट की 30 जून तक लगभग 1.2 लाख करोड़ की साइज थी। एचडीएफसी बैंक में आदित्य पुरी 26 साल बाद इसी साल अक्टूबर में रिटायर होंगे। रिजर्व बैंक ने हाल ही में यह कहा है कि कोई भी बैंक का सीनियर एग्जिक्यूटिव 70 साल की उम्र के बाद अपने पद पर बना नहीं रह सकता है।