प्रेमिका से मिलने दूल्हन बनकर पहुंचा प्रेमी, यूपी के इस जिले का है मामला

मुंबई– हाल ही में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए एक ऐसा अनोखा तरीका अपनाया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। भदोही जनपद के गोपीगंज इलाके से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक दुल्हन का वेश बनाकर और महिलाओं की तरह श्रृंगार करके अपनी प्रेमिका के घर शादी समारोह में पहुंच गया।  

हालांकि शादी में अन्य महिलाओं को जब शक हुआ तो उसकी पोल खुल गई, लेकिन पुलिस को सूचना देने से पहले ही वह दोस्तों के साथ चकमा देकर भाग गया। यह मामला गोपीगंज इलाके के सोनखरी गांव का है। घूंघट की ओट में अचानक घर में घुसी महिला को देख परिवार के लोग हैरान रह गए। उन लोगों ने पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद महिलाओं ने घर के बाहर बैठे लोगों को अंदर बुला लिया तो पूछताछ के दौरान उस युवक की पोल खुल गई। उसने हाथों में चुड़ी, माथे पर बिंदी और नकली बाल लगाए थे। 

उसकी पहचान भी हो गई लेकिन बीच बचाव करते हुए उसे बाहर ले जाया गया। जहां पहले से बाइक लेकर खड़े दो दोस्तों के साथ वह भाग निकला। युवक ने पूरी तरह से महिलाओं की तरह श्रृंगार किया हुआ था। एक दुल्हन की तरह लाल लहंगा पहना हुआ था। महिलाओं की तरह मेकअप भी किया हुआ था और साथ में नकली बाल भी लगाए हुए थे। 

इतना ही नहीं वह शादी में पहुंचकर लोगों से महिला की तरह आवाज निकालकर बात भी कर रहा था। इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की गई है और न ही यह पता चल सका है कि युवक किस मकसद से दुल्हन के वेश में प्रेमिका के घर पहुंचा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *