सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग की ब्याज दरों में हो सकती है कटौती

मुंबई– छोटी बचत यानी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को झटका लग सकता है। खबर है कि अगले महीने सरकार इसकी ब्याज दरों में कटौती कर सकती है। फिलहाल इसमें ज्यादातर स्कीम पर 6.9% से ज्यादा ब्याज मिल रहा है।  

ब्याज दरों में कटौती के पक्ष में बैंक और रिजर्व बैंक दोनों हैं। माना जा रहा है कि ब्याज दरों में कटौती से सरकार की उधारी की लागत कम हो जाएगी। अगस्त 2019 से अब तक रिजर्व बैंक ने 1.75% रेपो रेट में कटौती की है। जबकि तब से इन स्कीम्स पर 80-100 bps की कटौती की गई है। इसीलिए अभी भी इसमें कटौती की संभावना सरकार तलाश रही है। 

गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 31 मार्च को इन छोटी स्कीम्स पर ब्याज दरों में कटौती कर दी थी। हालांकि अगली ही सुबह इस कटौती को वापस ले लिया गया था। इसे एक भूल बताया गया था। इसके पीछे दरअसल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव था। देश में पश्चिम बंगाल से सबसे ज्यादा पैसा इन स्कीम्स में आता है। इसलिए सरकार ने चुनाव को देखते हुए इसे वापस लिया था।  

सरकार अब चुनाव बीतने के बाद इस कटौती को लागू कर सकती है। यह ठीक उसी तरह होगा, जिस तर्ज पर सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को चुनाव तक रोके रखा और उसके बाद लगातार उसकी कीमतें बड़ा रही है। इन स्कीम की ब्याज दरों में कटौती से छोटे निवेशकों को अच्छा खासा घाटा होगा। वित्त वर्ष 2017-18 में NSSF में पश्चिम बंगाल का योगदान 15.1% या करीब 90 हजार करोड़ रुपए था। यह स्कीम इसलिए लोकप्रिय हैं क्योंकि यह एक गारंटी रिटर्न देती हैं और साथ ही इनकी सुरक्षा भी ज्यादा रहती है। मध्यम और कम आय वाले लोगों का ज्यादातर निवेश इसी में होता है।  

अभी छोटी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि स्कीम पर मिल रहा है जो 7.6% है। जबकि सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर 7.4%, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड पर 7.1%, किसान विकास पत्र पर 6.9%, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8% और मासिक इनकम अकाउंट पर 6.6% ब्याज मिल रहा है। छोटी स्कीम पर ब्याज दरों की हर तिमाही में समीक्षा होती है। इस चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की समीक्षा जून में होगी।  

इस बार अगर पीपीएफ की ब्याज दरों में कटौती होती है तो यह 1975 की ब्याज दर के करीब पहुंच जाएगी। 1975 में पीपीएफ पर 4.8 से 5.8% मिलता था जो अभी 7.1% पर है। जब सरकार ने मार्च में कटौती किया था तो यह 6.4% पर चला गया था जिसे सरकार ने वापस ले लिया था। केंद्र सरकार ने पिछले साल 1 अप्रैल 2020 को ही छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। तब इनकी ब्याज दरों में 1.40% तक की कटौती की गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *