9 म्यूचुअल फंड कंपनियों के निवेशक घटे, तीन सबसे बड़ी कंपनियों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने सबसे ज्यादा निवेशक जोड़े

मुंबई- देश के म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में पिछले साल यानी 2019-20 में निवेशकों की संख्या में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुल निवेशकों की संख्या 7.86 करोड़ से बढ़कर 8.5 करोड़ हो गई है। यानी करीबन 68 लाख नए निवेशक जुड़े हैं। दिलचस्प यह है कि टॉप 3 म्यूचुअल फंड कंपनियों में में आईसीआईसीईआई प्रूडेंशियल टॉप पर रही है। इसने 16.77 लाख निवेशक जोड़े हैं। यह 22 प्रतिशत की वृद्धि है। जबकि 9 एएमसी के निवेशकों की संख्या घटी है।

आंकड़ों के मुताबिक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के कुल निवेशक फोलियो की संख्या 77.06 लाख से बढ़कर 93.84 लाख हो गई है। जबकि दूसरे नंबर पर एसबीआई म्यूचुअल फंड रहा है। इसने 7.35 लाख निवेशक जोड़ा है। कुल निवेशकों की संख्या 78.35 लाख से बढ़कर 85.70 लाख हो गई है। इसकी वृद्धि दर 9 प्रतिशत रही है। तीसरे नंबर पर एचडीएफसी म्यूचुअल फंड रही है। इसने महज 3.18 लाख निवेशक जोड़े हैं। इसके कुल निवेशक फोलियो की संख्या 91.08 लाख से बढ़कर 94.26 लाख हो गई है। इसकी वृद्धि महज 3 प्रतिशत रही है।

आंकड़े बताते हैं कि आईडीबीआई म्यूचुअल फंड के फोलियो में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह 3.52 लाख से घटकर 3.01 लाख हो गई है। एसेल म्यूचुअल फंड के फोलियो की संख्या 13 प्रतिशत घटकर 88,967 से 77,234 हो गई है। एलएंडटी म्यूचुअल फंड के फोलियो की संख्या 30.55 लाख से 5 प्रतिशत घटकर 29.02 लाख हो गई है। फ्रैंकलिन टेंपल्टन के फोलियो की संख्या 3 प्रतिशत गिरकर 38.53 से 37.64 लाख पर आ गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, इसी तरह प्रिंसिपल, एचएसबीसी, निप्पोन इंडिया, यूटीआई म्यूचुअल फंड, बीओआई अक्सा के निवेशकों की संख्या घटी है। बढ़त वाले प्रमुख एएमसी में टाटा म्यूचुअल फंड ने 8 प्रतिशत नए निवेशक जोडे हैं। एलआईसी म्यूचुअल फंड ने 12 प्रतिशत निवेशक जोड़े हैं। इसके कुल निवेशकों की संख्या 3.91 लाख हो गई है। महिंद्रा मनुलाइफ के निवेशकों की संख्या 19 प्रतिशत बढ़कर 1.90 लाख हो गई है।

आंकड़े बताते हैं कि कुछ छोटी म्यूचुअल फंड कंपनियों के फोलियो में अच्छी वृद्धि हुई है। हालांकि एयूएम और निवेशकों की संख्या के लिहाज से यह बहुत ही छोटी हैं। एक्सिस म्यूचुअल फंड के निवेशकों की संख्या में 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके निवेशकों की संख्या 38.89 लाख से बढ़कर 60.10 लाख हो गई है। मिरै असेट म्यूचुअल फंड के फोलियो में 84 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके कुल फोलियो की संख्या 14 लाख से बढ़कर 25 लाख हो गई है। इनवेस्को ने इसी दौरान 28 प्रतिशत निवेशक जोड़े हैं। इसके कुल निवेशकों की संख्या 9.53 लाख हो गई है।

नंबर के हिसाब से एक्सिस ने 21 लाख नए निवेशक जोड़े हैं। असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) के लिहाज से एसबीआई सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है। दूसरे नंबर पर एचडीएफसी और तीसरे पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल है। चौथे पर बिरला म्यूचुअल फंड है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *