अब डेलॉय करेगा एक्सिस म्यूचुअल फंड के फ्रंट रनिंग मामले की जांच
नई दिल्ली। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने फ्रंट रनिंग मामले की जांच के लिए डेलॉय को नियुक्त किया है। इससे पहले एएंडएम भी जांच कर रही है। एक्सिस बैंक के एमडी अमिताभ चौधरी ने कहा कि जांच का दायरा बढ़ेगा और इसी के बाद यह फैसला लिया गया है। जानकारों के मुताबिक, बाजार नियामक सेबी ने एक्सिस फंड से कहा है कि वह इस मामले में तह तक जांच करे और किस तरह का मोडस ऑपरेंडी इसमें किया गया है, उसकी भी जांच करे।
इस मामले में एक्सिस म्यूचुअल फंड ने पहले ही दो फंड मैनेजरों को निकाल दिया है। इसमें विरेश जोशी और दीपक अग्रवाल हैं। नई जांच में यह पता लगाने की कोशिश होगी कि हकीकत में किस तरह से इस मामले में काम किया गया और कैसे यह हो रहा था। एएंडएम अगले महीने में अपनी रिपोर्ट देगा।
इस मामले में जांच भी हो रही है कि क्या आरोपियों ने किसी और को भी जानकारियां दी हैं और अगर ऐसा हो यह कैसे किया गया। इस जांच में इस पर भी फोकस होगा कि क्या केवल दो ही लोग इसमें शामिल थे, या और ज्यादा लोग शामिल थे, जिनको इससे फायदा मिला।
इस मामले में ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपियों ने म्यूचुअल फंड के खाते में शेयर खरीदने से पहले अपने खाते में शेयर खरीदे थे। ऐसे में जब फंड हाउस ने शेयर खरीदा तो उसका भाव ऊपर चला गया, जिससे इन आरोपियों को फायदा हुआ।