ब्रिटानिया को चौथी तिमाही में 545.7 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ

मुंबई- देश की सबसे बड़ी बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को चौथी तिमाही में 545.7 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में हुए 251.03 करोड़ रुपए के लाभ की तुलना में यह 117 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने शुक्रवार को वित्तीय परिणाम जारी किया। लाभ में यह वृद्धि मजबूत रेवेन्यू और ऑपरेशनल ग्रोथ की वजह से हुई है।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3,420.67 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि की तुलना में यह 26.7 प्रतिशत ज्यादा रहा है। कंपनी के एमडी वरुण बेरी ने कहा कि कोविड-19 की महामारी और अन्य अनिश्चितताओं के बावजूद हमने सप्लाई चेन के माध्यम से वेस्टेज और फिक्स कॉस्ट को कम करने में सफलता हासिल की। हमने मीडिया पर खर्च को भी रेशनलाइज किया। चूंकि बाजार की मांग ज्यादा थी इसलिए यह सब कदम हमने उठाए। इन कदमों से हमें बिजनेस में सुधार करने में मदद मिली और इससे ऑपरेटिंग लाभ तिमाही के दौरान बढ़ गया।

कंपनी ने बताया कि इस दौरान वोल्यूम ग्रोथ 22 प्रतिशत पर रही। लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद ब्रिटानिया ने विनकिन काऊ लस्सी को लांच किया था। यह पांच रुपए के लेयर केक में थी जिसकी बहुत अच्छी बिक्री हुई। इसके अलावा अन्य जो भी बिजनेस थे, उन्होंने भी अच्छी वृद्धि हासिल की। हालांकि अच्छे रिजल्ट के बावजूद कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.81 प्रतिशत गिरकर 3,784 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि मार्च के निचले स्तर से अब तक यह शेयर 85 प्रतिशत तक बढ़ा है।ब्रिटानिया को उम्मीद है कि आगे चलकर कच्ची सामग्रियों की कीमतें स्थिर रह सकती हैं। क्योंकि मानसून और हार्वेस्ट अच्छा रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *