फ्रैंकलिन टेंपल्टन के निवेशकों को मिला 14572 करोड़ रुपए

मुंबई– फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने कहा है कि उसने 6 बंद डेट स्कीमों के निवेशकों को अब तक 14,572 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। इस राशि का भुगतान 3 मई 2021 तक कर दिया गया है। फ्रैंकलिन टेंपलन असेट मैनेजमेंट इंडिया के प्रेसीडेंट संजय सप्रे निवेशकों को भेजे पत्र में यह जानकारी दी है। 

पत्र में कहा गया है कि निवेशकों को इन 6 डेट स्कीमों के अप्रैल 2020 के कुल असेट्स अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम की 58% राशि लौटाई जा चुकी है। जबकि दो खास स्कीमों में एयूएम की 75% राशि का भुगतान किया जा चुका है। फ्रैंकलिन टेंपलटन ने 12 फरवरी को पहली किस्त में 9,122 करोड़ रुपए, 9 अप्रैल को दूसरी किस्त में 2,692 करोड़ रुपए और 30 अप्रैल को तीसरी किस्त में 2,489 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। 

सप्रे ने फिर दोहराया कि यूनिटहोल्डर्स की वैल्यू को सुरक्षित रखने के लिए 6 डेट स्कीम्स को बंद करने का फैसला सही थी। फ्रैंकलिन टेंपलटन की ओर से बंद की गई 6 डेट स्कीम्स का 23 अप्रैल 2020 को संयुक्त एयूएम 25,800 करोड़ रुपए था। कंपनी ने बाजार के खराब हालातों और लिक्विडिटी की कमी के चलते इन 6 स्कीमों को बंद किया था। 

फ्रैंकलिन टेंपलटन ने 23 अप्रैल को अपनी 6 डेट स्कीम्स को बंद कर दिया था। जिन स्कीम्स को बंद किया गया था, उनमें फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक एक्रुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम ऑपर्चुनिटीज फंड शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *