जियो में हिस्सेदारी बेचकर और राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसों को म्यूचुअल फंड में मुकेश अंबानी ने किया निवेश
मुंबई– जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी बेचने और राइट्स इश्यू से मिले पैसों में से करीबन 35 हजार करोड़ रुपए को मुकेश अंबानी ने डेट म्यूचुअल फंड में निवेश कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू से 53,124 करोड़ रुपए जुटाए गए थे। जबकि जियो प्लेटफॉर्म से 1.52 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए थे।
जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी ने इन पैसों को डेट म्यूचुअल फंड की अल्ट्रा शॉर्ट एवं मनी मार्केट फंड में डाल दिया है। साथ ही कुछ पैसे अन्य फोकस्ड फंड में भी डाला है। यह पैसा 3 से 5 साल की मैच्योरिटी में डाला गया है।बता दें कि मुकेश अंबानी ने गूगल और फेसबुक के साथ मिलाकर जियो प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी बेचकर हाल में करीबन 20 अरब डॉलर की राशि जुटाई है। बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि हाल में हमने डेट म्यूचुअल फंड में अच्छी खासी राशि देखी है। इसमें देश के एक बड़े बिजनेस घराने का पैसा आया है।
कुछ जानकारों ने बताया कि कंपनी ने इन पैसों को कम समय के लिए म्यूचुअल फंड में रखा होगा। जब भी इसे जरूरत होगी ये पैसे निकाल लिए जाएंगे। बता दें कि मनी मार्केट या अल्ट्रा डेट फंड में कुछ समय के लिए ही पैसा रखा जाता है और इस पर अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है।
बता दें कि जून में ही रिलायंस ने कहा था कि वह नेट डेट फ्री हो गई है। उसके बाद से अब तक कंपनी ने 1.2 अरब डॉलर की राशि जुटाई है। जानकारों का कहना है कि मुकेश अंबानी इस पैसे को लंबे समय तक डेट फंड में रखकर ब्याज से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस तरह के फंड में 5 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिल जाता है।

