KYC अपडेट नहीं है तो एसबीआई नहीं बंद करेगा खाता, घर बैठे अपडेट कर सकते हैं

मुंबई– अगर आपका बचत खाता देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में है तो आपके लिए एक राहत वाली खबर है। भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को नो योर कस्टमर (KYC) डिटेल अपडेट कराने के लिए शाखाओं में नहीं बुलाने का फैसला किया है। 

SBI ने अपनी सभी शाखाओं को पत्र भेजकर इसके बारे में बताया है। बैंक ने अपनी शाखाओं से यह भी कहा है कि अगर ग्राहक अपना KYC डिटेल अपडेट नहीं करा पाएं तो उनका खाता आंशिक रूप से फ्रीज न करें। उसने शाखाओं से 31 मई तक इससे परहेज करने के लिए कहा है। 

SBI ने शाखाओं को भेजे लेटर में लिखा है कि जिन ग्राहकों का KYC डिटेल अपडेट होना बाकी है, बैंक उनके रिकॉर्ड डाक या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से मिले जरूरी डॉक्यूमेंट के आधार पर अपडेट कर सकते हैं। बैंक ने यह कदम कुछ समय पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से किए गए एक ट्वीट के बाद उठाया है। वित्त मंत्री ने अपने मंत्रालय के संबंधित विभागों को इस बारे में जरूरी कदम उठाने के लिए कहा था। 

सभी बैंक आमतौर पर कम जोखिम की कैटेगरी वाले ग्राहकों से हर 10 साल में KYC अपडेट कराने के लिए कहते हैं। मध्यम जोखिम वाली कैटेगरी में आने वाले ग्राहकों से अपना डिटेल हर आठ साल में अपडेट करने के लिए कहा जाता है। ज्यादा जोखिम की कैटेगरी वाले ग्राहकों से हर दो साल में KYC अपडेट कराने के लिए कहा जाता है। किस ग्राहक को किस रिस्क कैटेगरी में डालना है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितनी बार कितनी रकम की लेनदेन करता है। सैलरी एकाउंट आमतौर पर सेफ माने जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *