बिरला म्यूचुअल फंड लाएगा आईपीओ, सेबी के पास जमा कराया डॉक्यूमेंट

मुंबई– देश के एक दिग्गज म्यूचुअल फंड के एसेट मैनेज करने वाली कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC शेयर बाजार से पूंजी जुटाने वाली है। पेरेंट कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल ने कहा कि उसकी म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट यूनिट ने IPO लाने के लिए सेबी के पास प्रस्ताव यानी DRHP भेजा है। 

यह ऑफर फॉर सेल होगा यानी इसमें कंपनी नए नहीं बल्कि पुराने शेयर बेचेगी। आदित्य बिड़ला कैपिटल ने रेगुलेटर को जो सूचना दी है, उसके मुताबिक, ‘एसेट मैनेजमेंट कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC ने IPO के लिए 19 अप्रैल को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कराया है। IPO के जरिए आदित्य बिड़ला कैपिटल एएमसी में अधिकतम 28,50,880 इक्विटी शेयर बेच सकती है। पब्लिक इश्यू में बिकने वाले शेयरों में हरेक का अंकित मूल्य यानी फेस वैल्यू पांच रुपए होगी। कंपनी के पास इस फेस वैल्यू वाले कुल 28,80,00,000 इक्विटी शेयर हैं। 

सेबी को जो IPO के लिए जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक इश्यू के जरिए सन लाइफ (इंडिया) AMC इनवेस्टमेंट्स पांच रुपए फेस वैल्यू वाले अधिकतम 3,60,29,120 शेयर बेच सकती है। कनाडा की यह कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC की ज्वाइंट वेंचर शेयरहोल्डर है। 

इस तरह, IPO के जरिए आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ इंडिया कुल मिलाकर कंपनी की 13.50% चुकता पूंजी यानी पेडअप कैपिटल के बराबर शेयर बेच सकती है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की इनवेस्टमेंट मैनेजर है।

ऑफर फॉर सेल प्रमोटरों के लिए कंपनी में मिनिमम पब्लिक होल्डिंग के नियमों का पालन करने में मददगार होता है और यह उसका सबसे आसान तरीका होता है। नियमों के हिसाब से प्रमोटर या 10% से ज्यादा शेयर कैपिटल वाले शेयरहोल्डर ही यह ऐसा इश्यू ला सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *