देश का सबसे बड़ा एक्सचेंज बोर्स भारत डायमंड बोर्स बंद

मुंबई– देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए मुंबई स्थित देश के सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज भारत डायमंड बोर्स ने ऑपरेशन बंद कर दिया है। भारत डायमंड बोर्स की ओर से सदस्यों को भेजी गई जानकारी में कहा गया है कि 5 अप्रैल 2021 को रात 8 बजे से एक्सचेंज का ऑपरेशन अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जा रहा है। 

भारत डायमंड बोर्स ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों को देखते हुए भारत डायमंड बोर्स को बंद करने का फैसला किया गया है। भारत डायमंड बोर्स मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में स्थित है। यह करीब 20 एकड़ में फैला हुआ है। इस एक्सचेंज में करीब 2500 छोटे-बड़े कारोबारी ट्रेडिंग करते हैं। 

भारत डायमंड बोर्स कॉम्प्लैक्स में कस्टम्स हाउस, बैंक और अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स भी हैं जो जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड से जुड़ी सेवाएं प्रदान करते हैं। डायमंड एक्सचेंज ने सभी सदस्यों से कहा है कि वे अपना परिसर खाली करने से पहले चेकबुक, लैपटॉप और अन्य जरूरी कागजात घर ले जाएं। साथ ही सदस्यों से आग्रह किया गया है कि सुरक्षा की आवश्यकता को देखते हुए अलार्म सिस्टम को चालू रखें। 

देश में कोरोना का बढ़ता ग्राफ डरा रहा है। बीते 24 घंटे में 96,563 नए मरीज मिले, 50,095 ठीक हुए और 445 ने जान गंवाई। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 7.84 लाख हो गई है। इनमें बीते छह दिन से 30,000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि आज यह 8 लाख के पार हो सकता है।देश में अब तक करीब 1.27 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.17 करोड़ ठीक हुए हैं और 1.65 लाख ने जान गंवाई है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *