एसबीआई का होम लोन एक चौथाई महंगा हुआ, अब 6.95 पर्सेंट पर मिलेगा लोन
मुंबई– अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से होम लोन लेने का सोच रहे हैं तो अब आपको इस पर ज्यादा ब्याज चुकाना होगा। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर को 6.70 से बढ़ाकर फिर से 6.95% कर दिया है। इसके अलावा लोन पर अब आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी। इसे बैंक ने 31 मार्च तक के लिए माफ कर दिया था। SBI से होम लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देना होगी। यानी आपको कुल लोन पर 0.40% फीस देना होगी है। ये प्रोसेस फीस 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक होती है।
ICICI, HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। कोटक महिंद्रा बैंक सबसे कम ब्याज दर 6.65% पर लोन दे रहा था। अभी तक हालांकि इन बैंकों ने अपनी दरों को लेकर कोई घोषणा नही की है, पर माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये भी पुरानी दरों को वापस ला सकते हैं।
ज्यादातर बैंक साल के आखिर में होम लोन को लेकर खास ऑफर लेकर आते हैं। इसके तहत वे कुछ निश्चित समय के लिए ब्याज दरों में कटौती करने के अलावा प्रोसेसिंग फीस भी माफ करते है। इस तरह के ऑफर बैंक ज्यादातर अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने और बैंक के लोन देने के टारगेट को पुरा करने के लिए करते हैं। अभी भी ब्याज दरें 7% के नीचे ही हैं। ऐसे में आने वाले 3 महीनों में होम लोन की ब्याज दरों के कम होने की संभावना नहीं है। इसीलिए अगर आप अभी लोन लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।

